एयर इंडिया ने 1,600 पायलटों को दिया अक्टूबर का उड़ान भत्ता

air-india-gives-october-flight-allowance-to-1-600-pilots
[email protected] । Dec 28 2019 11:31AM

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने पायलटों को अक्टूबर के उड़ान भत्ते का शुक्रवार को भुगतान किया।एक पायलट ने कहा कि कंपनी ने हमें अक्टूबर के लिये उड़ान भत्ता दिया है। प्रावधानों के अनुसार, उन्हें इसका भुगतान इस महीने के पहले सप्ताह में ही कर देना चाहिये था। अभी भुगतान की गयी राशि की विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।

मुंबई। नकदी संकट से जूझ रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने करीब 1,600 पायलटों को अक्टूबर के उड़ान भत्ते का शुक्रवार को भुगतान किया। एक पायलट के कुल वेतन का 50 से 80 प्रतिशत हिस्सा उड़ान भत्ता होता है।

इसे भी पढ़ें: घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर 4 विमानों का मार्ग परिवर्तित

एक पायलट ने कहा कि कंपनी ने हमें अक्टूबर के लिये उड़ान भत्ता दिया है। प्रावधानों के अनुसार, उन्हें इसका भुगतान इस महीने के पहले सप्ताह में ही कर देना चाहिये था। अभी भुगतान की गयी राशि की विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़