एयर इंडिया को 31 मार्च, 2020 तक लगभग 70,820 करोड़ रुपये का घाटा: सरकार

Air India

एयर इंडिया को वर्ष 2007 में इंडियन एयरलाइंस के साथ विलय के बाद से भारी नुकसान हो रहा है और उसने 31 मार्च, 2020 तक लगभग 70,820 करोड़ रुपये का घाटा उठाया है।

नयी दिल्ली। एयर इंडिया को वर्ष 2007 में इंडियन एयरलाइंस के साथ विलय के बाद से भारी नुकसान हो रहा है और उसने 31 मार्च, 2020 तक लगभग 70,820 करोड़ रुपये का घाटा उठाया है। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी। एअर इंडिया के लिए वित्तीय बोलियां इस साल 15 सितंबर तक योग्य इच्छुक बोलीदाताओं से प्राप्त होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: अदार पूनावाला ने विदेश जाने वाले छात्रों की मदद के लिए 10 करोड़ का कोष बनाया

केंद्र ने 27 जनवरी, 2020 को एयर इंडिया के लिए अभिरुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित की थी। कोविड-19 महामारी के कारण कई बार समय सीमा को आगे बढ़ाने के बाद -ईओआई जमा करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर, 2020 थी। सिंह ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘एयर इंडिया को विलय के बाद से भारी नुकसान हो रहा है और 31 मार्च, 2020 तक उसे लगभग 70,820 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़