एअर इंडिया ने चक्रवात गज के पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाने का शुल्क माफ किया

air-india-waives-the-fee-for-delivering-relief-material-to-victims-of-cyclone
[email protected] । Nov 28 2018 4:52PM

नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु से निर्देश मिलने के बाद एअर इंडिया ने चक्रवात ‘गज’ के पीड़ितों के लिये राहत सामग्री राष्ट्रीय राजधानी से चेन्नई पहुंचाने का मालढुलाई शुल्क माफ कर दिया है।

नयी दिल्ली। नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु से निर्देश मिलने के बाद एअर इंडिया ने चक्रवात ‘गज’ के पीड़ितों के लिये राहत सामग्री राष्ट्रीय राजधानी से चेन्नई पहुंचाने का मालढुलाई शुल्क माफ कर दिया है। चक्रवात गज 16 नवंबर को नगापत्तनम और वेदरण्यम के बीच तमिलनाडु तट से टकराया था। चक्रवात की चपेट में आने से 60 लोगों की मौत हो गयी और व्यापक क्षति पहुंची।

यह भी पढ़ें- नोटबंदी मामले में RBI का यू-टर्न, सरकार के बचाव में आये उर्जित पटेल

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार प्रभु ने एअर इंडिया को निर्देश दिया था कि वह चक्रवात पीड़ितों की मदद के लिये भेजी जाने वाली राहत सामग्री पर मालढुलाई शुल्क माफ करे और एयरलाइन प्रबंधन इस पर सहमत हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी में तमिलनाडु भवन चेन्नई भेजे जाने वाली राहत सामग्री को समन्वित और अधिकृत करेगा।

यह भी पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना से अब तक तीन लाख लोगों को फायदा: जेटली

प्रभु ने कहा, ‘‘तमिलनाडु के चक्रवात प्रभावित इलाकों को राहत पहुंचाने के लिये हम हर संभव मदद करेंगे।’’मंत्री ने कहा कि चक्रवात के कारण तमिलनाडु के लोगों को हुए गंभीर नुकसान को देखते हुए यह फैसला किया गया है कि एअर इंडिया विमानों के जरिये प्रभावित लोगों को भेजी जा रही राहत सामग्री के लिये किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एअर इंडिया को निर्देश दिया है कि वह राहत उपलब्ध कराये और मुझे खुशी है कि वे जरूरी राहत उपलब्ध कराने पर सहमत हुए हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़