एयरटेल ने एक्सिस बैंक के साथ किया वित्तीय सेवा गठजोड़

Airtel Axis Bank

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी(भारत एवं दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने कहा कि एयरटेल अपने ग्राहकों को विश्व-स्तरीय डिजिटल सेवाएं देने की अपनी पहल के तहत वित्तीय सेवा पोर्टफोलियो बनाने में जुटी है।

नयी दिल्ली| भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक ने वित्तीय सेवाओं की पेशकश के लिए गठजोड़ का सोमवार को ऐलान करते हुए कहा कि दूरसंचार सेवा कंपनी के ग्राहकों को को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

इस गठजोड़ के तहत एयरटेल के ग्राहकों को पूर्व-स्वीकृत कर्ज दिए जाने के अलावा अभी खरीदो बाद में भुगतान करो की पेशकश भी की जाएगी। एक बयान के मुताबिक, इस गठजोड़ से एक्सिस बैंक को टियर-2 एवं टियर-3 बाजारों में अपना विस्तार करने में मदद मिलेगी।

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी(भारत एवं दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने कहा कि एयरटेल अपने ग्राहकों को विश्व-स्तरीय डिजिटल सेवाएं देने की अपनी पहल के तहत वित्तीय सेवा पोर्टफोलियो बनाने में जुटी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़