Airtel Payments Bank का 2023-24 का मुनाफा 60 प्रतिशत बढ़कर 34.5 करोड़ रुपये पर

Airtel Payments Bank
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

भुगतान बैंक ने बुधवार को बयान में कहा कि पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में उसका राजस्व 42 प्रतिशत बढ़कर 1,836 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने जनवरी-मार्च, 2024 को अपनी सबसे मजबूत तिमाही बताते हुए कहा कि उसने अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक 539 करोड़ रुपये कमाए।

नयी दिल्ली। एयरटेल पेमेंट्स बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष (2023-24) में सालाना आधार पर 60 प्रतिशत बढ़कर 34.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। भुगतान बैंक ने बुधवार को बयान में कहा कि पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में उसका राजस्व 42 प्रतिशत बढ़कर 1,836 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने जनवरी-मार्च, 2024 को अपनी सबसे मजबूत तिमाही बताते हुए कहा कि उसने अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक 539 करोड़ रुपये कमाए। 

इसे भी पढ़ें: BJP के पंजाब प्रमुख जाखड़ ने लू को देखते हुए मतदान का समय बढ़ाने की मांग की

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुब्रत बिस्वास ने कहा, ‘‘हमारी डिजिटल पेशकशों के लिए लगातार मांग रहने और नए ग्राहकों के जुड़ने से हम प्रत्येक भारतीय को सुरक्षित, सरल एवं फलदायक डिजिटल बैंकिंग सेवाएं देने के अपने मिशन पर अडिग हैं।’’ भारती एयरटेल की अनुषंगी ने कहा कि उसके मंच पर अब हर महीने 10 लाख से अधिक ग्राहक जुड़ रहे हैं। लेनदेन करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़कर 8.04 करोड़ हो गई जबकि सकल कारोबार मूल्य 2,550 अरब रुपये पर पहुंच गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़