Ajanta Pharma का उच्च वृद्धि वाले एशियाई, अफ्रीकी क्षेत्रों में परिचालन विस्तार पर जोर

Ajanta Pharma
प्रतिरूप फोटो
twitter

अजंता फार्मा ने अपने शेयरधारकों को बताया, हमने कई बाजारों में मजबूत स्थिति हासिल कर ली है, और अब हमारी रणनीति ऐसे चुनिंदा देशों पर ध्यान केंद्रित करने की है, जहां उच्च वृद्धि क्षमता की संभावनाएं हैं।

नयी दिल्ली। अजंता फार्मा अपनी विस्तार योजनाओं के तहत एशिया और अफ्रीका में उच्च वृद्धि क्षमता वाले चुनिंदा भौगोलिक क्षेत्रों पर खासतौर से ध्यान दे रही है। कंपनी ने 2022-23 के लिए अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि वह उन देशों में तेजी से बढ़ने की तैयारी कर रही है, जहां ब्रांडेड जेनेरिक दावओं के साथ उसकी उपस्थिति है। अजंता फार्मा ने अपने शेयरधारकों को बताया, हमने कई बाजारों में मजबूत स्थिति हासिल कर ली है, और अब हमारी रणनीति ऐसे चुनिंदा देशों पर ध्यान केंद्रित करने की है, जहां उच्च वृद्धि क्षमता की संभावनाएं हैं।

इसे भी पढ़ें: GQG partners ने अडाणी समूह की दो कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई

वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक ये क्षेत्र ब्रांडेड जेनेरिक दवाओं के लिए बड़े बाजार हो सकते हैं, लेकिन फिलहाल यहां कंपनी की उपस्थिति छोटी बनी हुई है। दवा कंपनी ने कहा, हम इन बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने और अपने उत्पाद पोर्टफोलियो के जरिए मरीजों की जरूरत को पूरा करने की योजना बना रहे हैं। कंपनी के कुल कारोबार में 2023 में ब्रांडेड जेनेरिक दवाओं का हिस्सा 73 प्रतिशत था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़