Navi Mumbai हवाई अड्डे से उड़ान भरेगी Akasa Air, सप्ताह में 100 से ज्यादा फ्लाइट उड़ेंगी

अकासा एयर शुरुआत में 15 दिन के लिए दैनिक घरेलू उड़ानों का संचालन करेगी। वहीं सर्दियों के दौरान ये संख्या बढ़ जाएगी। इस दौरान 40-45 घरेलू व आठ-10 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन होगा। इस संबंध में कंपनी ने एक बयान भी जारी किया है। बयान के अनुसार सप्ताह में 300 से अधिक घरेलू उड़ान और 50 से अधिक इंटरनेशन फ्लाइट संचालन के अनुरुप ही है।
अकासा एयर और अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने नए नवी मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान संचालन शुरू करेगी। इसे लेकर अकासा एयर और अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के बीच समझौता भी हुआ है। इस समझौते में तय हुआ है कि अकासा एयर हर सप्ताह 100 से अधिक घरेलू उड़ानों का संचालन करेगी।
अकासा एयर शुरुआत में 15 दिन के लिए दैनिक घरेलू उड़ानों का संचालन करेगी। वहीं सर्दियों के दौरान ये संख्या बढ़ जाएगी। इस दौरान 40-45 घरेलू व आठ-10 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन होगा। इस संबंध में कंपनी ने एक बयान भी जारी किया है। बयान के अनुसार सप्ताह में 300 से अधिक घरेलू उड़ान और 50 से अधिक इंटरनेशन फ्लाइट संचालन के अनुरुप ही है। सर्दियों की समयसीमा आमतौर पर अक्टूबर के अंत से मार्च के दौरान चलती है।
बता दें कि अकासा एयर के फाउंडर और सीईओ विनय दुबे ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी की सबसे बड़ी फ्लीट व ऑपरेशन का सबसे बड़ा हिस्सा नवी मुंबई एयरपोर्ट से संचालित होगा। वित्तीय वर्ष 2027 तक नवी मुंबई एयरपोर्ट पर अकासा एयर अपने 10 विमान खड़े करने की तैयारी में है।
उन्होंने कहा कि नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को कंपनी ने चुना है, जो एक पूर्ण रूप से रणनीतिक कदम है। ये अकासा एयर को आने वाले भविष्य के लिए तैयार करेगा। ये आने वाले समय में भारतीय यात्रियों की जरुरतों के प्रति उत्तरदायी बनाएगा। ये कदम मौजूदा क्षमताओं को बढ़ाने, नए डिमांड सेंटर खोलने में मदद करेगा।
उन्होंने कहा कि नवी मुंबई से कनेक्टिविटी होने से पश्चिमी क्षेत्र में भी नेटवर्क मजबूत होगा। ये कनेक्टिविटी में सुधार लाएगा। ये क्षेत्रीय विकास के लिए भी अहम कदम साबित होगा। इसका लाभ देश के हर कोने को होगा। इससे भारत को आर्थिक रूप से भी लाभ होगा। अकासा एयर की योजना वित्तीय वर्ष 2027 के अंत तक पार्किंग बेस को 10 के आंकड़े तक छूने की है। इस 10 विमानों के जरिए अकासा एयर मिडिल ईस्टर्न और साउथ ईस्ट एशियन बाजारों में अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट संचालन पर फोकस करेगी।
अन्य न्यूज़












