आम्रपाली के तीनों निदेशक पुलिस के समक्ष उपस्थित हुए

all-three-director-of-amrapali-attended-the-police
[email protected] । Oct 12 2018 5:26PM

उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार आम्रपाली समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनिल कुमार शर्मा और निदेशक- शिव प्रिया और अजय कुमार शुक्रवार की सुबह थाना सेक्टर 58 पहुंचे।

नोएडा। उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार आम्रपाली समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनिल कुमार शर्मा और निदेशक- शिव प्रिया और अजय कुमार शुक्रवार की सुबह थाना सेक्टर 58 पहुंचे। थाने से पुलिस कंपनी के तीनों निदेशकों को शीर्ष अदालत की ओर से नियुक्त फॉरेंसिक ऑडिटरों रवि भाटिया और पवन अग्रवाल के साथ सेक्टर 62 स्थित आम्रपाली समूह के कॉरपोरेट ऑफिस लेकर गई। कार्यालय से दोनों फॉरेंसिक ऑडिटर कंपनी के निदेशकों की मौजूदगी में मुकदमे से जुड़े सभी कागजात निकालकर उन्हें सूचीबद्ध कर रहे हैं।

पुलिस उपाधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शीर्ष अदालत के बृहस्पतिवार के आदेश के बाद तीनों निदेशकों को सेक्टर 62 स्थित एसेंट होटल में पुलिस की निगरानी में रखा गया है। आम्रपाली समूह के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सहित तीन निदेशकों को एक और बड़ा झटका देते हुए शीर्ष अदालत ने बृहस्पतिवार को उनके विरुद्ध अवमानना की कार्यवाही शुरू की और निर्देश दिया कि अगले 15 दिनों तक उन्हें पुलिस निगरानी में रखा जाए।

न्यायालय ने हालांकि यह स्पष्ट किया कि रात में तीनों को पुलिस हवालात में नहीं रखा जाए। उन्हें नोएडा के एक होटल में ले जाया जाएगा जहां उनके फोन जब्त कर लिये जाएंगे। शीर्ष अदालत ने नौ अक्टूबर को निर्देश दिया था कि अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनिल कुमार शर्मा और निदेशकों- शिव प्रिया और अजय कुमार को तब तक पुलिस हिरासत में रखा जाए जब तक वे समूह की 46 कंपनियों के सभी दस्तावेज नहीं सौंप देते।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़