Amazon इंडिया की ई-कॉमर्स इकाई का घाटा कम होकर 5,685 करोड़ रहा

amazon-india-s-e-commerce-unit-reduced-losses-to-rs-5-685-crore
[email protected] । Oct 29 2019 12:53PM

दस्तावेज के मुताबिक अमेजन सैलर सविर्सिज की कमाई 2018- 19 में इससे पिछले साल के मुकाबले 55 प्रतिशत बढ़कर 7,778 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। अमेजन की थोक बिक्री कंपनी ‘अमेजन होलसेल इंडिया’ ने 2018- 19 में 11,250 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

नयी दिल्ली। अमेरिका की ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन की भारत स्थित ऑनलाइन मार्किटप्लेस इकाई अमेजन सैलर सविर्सिज का नुकसान 2018- 19 में कम होकर 5,685 करोड़ रुपये रहा। उपलब्ध दस्तावेजों के मुताबिक यह घाटा इससे पिछले साल के मुकाबले 9.5 प्रतिशत कम है। बिजनेस इंटेलीजेंस प्लेटफार्म टॉफलर द्वारा प्राप्त दस्तावेज के अनुसार इससे पिछले वर्ष कंपनी को 6,287.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। 

इसे भी पढ़ें: Flipkart को 2018-19 में हुआ 3,837 करोड़ का घाटा

दस्तावेज के मुताबिक अमेजन सैलर सविर्सिज की कमाई 2018- 19 में इससे पिछले साल के मुकाबले 55 प्रतिशत बढ़कर 7,778 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। अमेजन की थोक बिक्री कंपनी ‘अमेजन होलसेल इंडिया’ ने 2018- 19 में 11,250 करोड़ रुपये का कारोबार किया। एक साल पहले के मुकाबले इसमें आठ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान इस कंपनी का नुकसान एक साल पहले के 131.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 141 करोड़ रुपये हो गया। अमेजन की भारत में कार्य कर रही अन्य इकाइयों का घाटा भी बढ़ा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़