अमेरिका में मुद्रास्फीति चार दशक के उच्चस्तर पर

Inflation

सरकार की तरफ से जारी रिपोर्ट ने यह भी दिखाया कि जनवरी से फरवरी तक मुद्रास्फीति 0.8 प्रतिशत बढ़ी। दिसंबर से जनवरी के बीच यह 0.6 प्रतिशत बढ़ी थी।

वाशिंगटन| अमेरिका में गैस, खाने-पीने का सामान और आवास कीमतों में तेजी के कारण पिछले वर्ष के दौरान मुद्रास्फीति उछलकर 7.9 प्रतिशत पर रही, जो वर्ष 1982 के बाद यानी 40 साल का सबसे ऊंचा स्तर है।

अमेरिका के श्रम विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों में रूस द्वारा यूक्रेन सैन्य हमले के बाद के तेल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि को शामिल नहीं किया गया है।तब से अमेरिका में प्रति गैलन पेट्रोल की औसतन कीमत 62 प्रतिशत बढ़कर 4.32 डॉलर पर पहुंच गई है। रूस और यूक्रेन में सैन्य संघर्ष से पहले ही हालांकि कीमतों में और वृद्धि हुई थी।

वहीं युद्ध से पहले ही मजबूत उपभोक्ता खर्च, वेतन वृद्धि और लगातार आपूर्ति की कमी ने कारण अमेरिका का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक चार दशक के उच्चतम स्तर पर पंहुच गया था। सरकार की तरफ से जारी रिपोर्ट ने यह भी दिखाया कि जनवरी से फरवरी तक मुद्रास्फीति 0.8 प्रतिशत बढ़ी। दिसंबर से जनवरी के बीच यह 0.6 प्रतिशत बढ़ी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़