Rajasthan के उदयपुर संभाग में कई जगह कोहरा छाया रहा

Fog
ANI

चौबीस घंटे में राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 28.4 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान करौली में 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इस दौरान अधिकतर शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा और इस दौरान उदयपुर संभाग में कहीं कहीं कोहरा दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर ने शुक्रवार की सुबह यह जानकारी दी।

इसके अनुसार, बीते चौबीस घंटे में राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 28.4 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान करौली में 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इस दौरान अधिकतर शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। यह सीकर के फतेहपुर में 4.6 डिग्री सेल्सियस, दौसा में 5.0 डिग्री, पाली और अंता में 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य की राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री रहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़