आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, कोविड-19 के कारण 30,000 करोड़ का नुकसान

Jagan Mohan Reddy

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 संकट के कारण राज्य पर 30,000 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ा है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 में राज्य को 8,000 करोड़ रुपये और 2020-21 में 14,000 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हुआ।

अमरावती। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 संकट के कारण राज्य पर 30,000 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ा है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 में राज्य को 8,000 करोड़ रुपये और 2020-21 में 14,000 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हुआ। मुख्यमंत्री ने राज्यस्तरीय बैंक अधिकारियों की समिति (एसएलबीसी) की बैठक में कहा, ‘‘इसके अलावा, हमें कोविड -19 महामारी के नियंत्रण और प्रबंधन पर 8,000 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े। यानी कुल मिलाकर राज्य पर 30,000 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ा है।’’

इसे भी पढ़ें: चीन ने शीतकालीन ओलंपिक के अमेरिकी बहिष्कार का विरोध किया, जवाबी कदम की चेतावनी दी

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के कारण खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। एक तरफ हमें राजस्व का नुकसान हुआ और दूसरी तरफ हमें लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिये अधिक राशि खर्च करनी पड़ी।’’ रेड्डी ने कहा कि हालांकि राज्य

इसे भी पढ़ें: गुजरात के मुख्यमंत्री निवेशक शिखर सम्मेलन से पहले दुबई में करेंगे प्रचार-प्रसार

केवल बैंकों की मदद से स्थिति से पार पाने में सफल रहा।

इस बैठक में वित्त मंत्री बी राजेंद्रनाथ, कृषि मंत्री के कन्ना बाबू, मुख्य सचिव समीर शर्मा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राज किरण राय, एसएलबीसी के संयोजक वी ब्रह्मानंद रेड्डी और अन्य अधिकारी शामिल हुए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़