WhatsApp में एंड्रॉयड यूजर को मिलेंगे बेहतरीन फीचर, चैटिंग होगी अब और आसान

whtasapp
निधि अविनाश । May 6 2021 4:04PM

इस फीचर के मुताबिक अब एंड्रॉइड यूजर भी चैट में शेयर किए गए फोटो या विडियो को बिना टैप किए भी ओपन कर सकते है और उसे पूरा देख पाएंगे। इस फीचर के जरिए अब कोई भी शेयर की गई फोटो और वीडियो क्रॉप नहीं होगा।

व्हाट्सएप अब एंड्रॉयड यूजर को चैट में ईमेज और वीडियो का प्रीव्यू देखने देगा। आपको बता दें कि फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप ने केवल iOS यूजर के लिए यह फीचर पेश किया था, लेकिन अब यह फीचर एंड्रॉइड यूजर के लिए भी उपलब्ध हो गया है। इस फीचर के मुताबिक अब एंड्रॉइड यूजर भी चैट में शेयर किए गए फोटो या विडियो को बिना टैप किए भी ओपन कर सकते है और उसे पूरा देख पाएंगे। इस फीचर के जरिए अब कोई भी शेयर की गई फोटो और वीडियो क्रॉप नहीं होगा।

इसके अलावा अब आप बड़ी स्क्रीन पर इसे खोलने के लिए ईमेज या  वीडियो पर टैप किए बिना चैट के माध्यम से स्क्रॉल कर सकते हैं। पहले एंड्रॉइड यूजर को चैट में शेयर की गई कोई भी तस्वीर और वीडियो को देखने के लिए यूजर को व्हाट्सएप को ओपन करना पड़ता था। जानकारी के मुताबिक, यह फीचर पहले से ही आईओएस यूजर्स को लिए उपलब्ध है। इस फीचर को लेकर WhatsApp ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट भी किया है। बता दें कि WhatsApp ने ट्वीट के साथ, एक छोटा सा वीडियो प्रीव्यू भी पेश किया है जिसमें दर्शकों को फीचर दिखाया गया है।बता दें कि व्हाट्सएप ने 2.21.71 अपडेट के साथ बड़े प्रीव्यू फीचर को पेश किया है। इस नए फीचर के लिए Android यूजर Google Play Store पर ऐप को अपडेट कर सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़