ICAO में भारत के प्रतिनिधि नियुक्त किये गए अंगशुमाली रस्तोगी

ICAO
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स (आईआरएसएमई) के 1995 बैच के अधिकारी रस्तोगी को तीन साल के लिए शेफाली जुनेजा के स्थान पर नियुक्त किया गया है।

नयी दिल्ली। वरिष्ठ नौकरशाह अंगशुमाली रस्तोगी को मंगलवार को कनाडा के मॉन्ट्रियल में अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) की परिषद में भारत का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। यह जानकारी कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश से मिली। आदेश में कहा गया है कि इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स (आईआरएसएमई) के 1995 बैच के अधिकारी रस्तोगी को तीन साल के लिए शेफाली जुनेजा के स्थान पर नियुक्त किया गया है। क्षमता निर्माण आयोग के सचिव हेमांग जानी को तीन साल के लिए विश्व बैंक, वाशिंगटन डीसी के कार्यकारी निदेशक का वरिष्ठ सलाहकार नामित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Darjeeling's tea उद्योग उत्पादकता और कम दाम मिलने से संकट में

साई वेंकट रमण अनिल दास तीन साल के लिए विश्व बैंक, वाशिंगटन डीसी के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार होंगे। वह सुरेश यादव की जगह लेंगे। आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने विभिन्न विदेशी पदों को भरने के लिए 12 नियुक्तियों को मंजूरी दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़