Apple ने छोटी कंपनियों के लिए ऐप स्टोर पर लगने वाले कमीशन को घटाया

Apple

एप्पल ने एक बयान में कहा कि नये ‘डेवलपर’ कार्यक्रम से नवप्रवर्तन को गति मिलेगी और इसका फायदा छोटी कंपनियां तथा स्वतंत्र रूप से ऐप पर काम करने वालों को अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी।

नयी दिल्ली। प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल ने बुधवार को कहा कि उसने ऐप विकसित करने वाली छोटी कंपनियों के लियेअपनेऐप स्टोर के कमीशन की दर को आधा घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। छोटी कंपनियों की श्रेणी में मंच पर 10 लाख डॉलर (करीब 7.4 करोड़ रुपये) की सालाना कमाई करने वाली इकाइयां आएंगी। ऐप विकसित करने वालों से अधिक शुल्क लेने को लेकर पूर्व में एप्पल और और गूगल जैसी प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों की आलोचना होती रही है। एप्पल ने एक बयान में कहा कि नये ‘डेवलपर’ कार्यक्रम से नवप्रवर्तन को गति मिलेगी और इसका फायदा छोटी कंपनियां तथा स्वतंत्र रूप से ऐप पर काम करने वालों को अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें: सितंबर तिमाही में मोबाइल फोन की रिकॉर्ड बिक्री, Xiaomi रहा टॉप पर, एप्पल ने वनप्लस को पछाड़ा 

कंपनी के अनुसार, ‘‘नया ऐप स्टोर लघु व्यापार कार्यक्रम से उन इकाइयों को लाभ होगा, जो डिजिटल सामान और सेवाएं स्टोर पर बेचती हैं। उन्हें भुगतान वाले ऐप को लेकर अब कम कमीशन देना होगा।’’ एप्पल ने कहा कि घटी हुई दर यानी 15 प्रतिशत कमीशन के लिये वे इकाइयां पात्र होंगी, जिनकी पिछले साल कमाई 10 लाख डॉलर तक रही है। 

इसे भी पढ़ें: iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत 

कंपनी के अनुसार, ‘‘एप स्टोर लघु व्यापार कार्यक्रम एक जनवरी, 2021 को शुरू होगा। इसे ऐसे समय शुरू किया जा रहा जब लघु और स्वतंत्र डेवलपर लगातार और अभूतपूर्व वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के दौरान भी नवप्रवर्तन पर काम कर रहे हैं।’’ एप्पल ने कहा कि कमीशन कम होने का मतलब है कि ऐप के विकास से जुड़ी छोटी कंपनियों और उभरते उद्यमियों के पास निवेश के लिये अधिक राशि बचेगी और वे ऐप स्टोर परिवेश में अपना कामकाज बढ़ा सकेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़