Ashok Leyland को वीआरएल लॉजिस्टिक्स से 1,560 ट्रकों का ठेका मिला

Ashok Leyland
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

अशोक लेलैंड ने सोमवार को कहा कि यह ऑर्डर एवीटीआर 3120 और एवीटीआर 4420 टीटी ट्रक के मॉडल के लिए है। इनमें वीआरएल के बड़े होते बेड़े की प्रभावशीलता और लाभप्रदता को बढ़ाने के लिए सभी आधुनिक खूबियां होंगी।

मुंबई। वाणिज्यिक वाहन कंपनी अशोक लेलैंड को वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (वीआरएल) से 1,560 ट्रक का ठेका मिला है। कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है। अशोक लेलैंड ने सोमवार को कहा कि यह ऑर्डर एवीटीआर 3120 और एवीटीआर 4420 टीटी ट्रक के मॉडल के लिए है। इनमें वीआरएल के बड़े होते बेड़े की प्रभावशीलता और लाभप्रदता को बढ़ाने के लिए सभी आधुनिक खूबियां होंगी।

इसे भी पढ़ें: Jharkhand: कोयला ‘लिंकेज’ में अनियमितता के मामले में व्यवसायी गिरफ्तार

अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी शेनू अग्रवाल ने कहा,‘‘वीआरएल और अशोक लेलैंड के बीच पुराना जुड़ाव रहा है। पिछले कुछ वर्षों में वीआरएल ने लॉजिस्टिक उद्योग में ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों के अनुसार नए उत्पादों और सुविधाओं को विकसित करने में हमारे साथ मिलकर काम किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़