असम सरकार चाय बागान श्रमिकों के खाते में जमा कराएगी 2,500 रुपए

assam-government-to-deposit-rs-2-500-in-7-lakh-bank-accounts-of-tea-garden-workers
[email protected] । Dec 20 2018 8:43AM

असम सरकार ने बजट 2017-18 में चाय बागानों में काम करने वाले सात लाख से अधिक श्रमिकों के बैंक खातों में ढाई-ढाई हजार रुपये जमा करने का ऐलान किया।

गुवाहाटी। असम सरकार ने राज्य में चाय बागानों में काम करने वाले सात लाख से अधिक श्रमिकों के बैंक खातों में ढाई-ढाई हजार रुपये जमा करने के फैसले की बुधवार को घोषणा की। यह राशि उन खातों में जमा कराई जाएगी जो दो साल पहले नोटबंदी के ठीक बाद खोले गए हैं। सरकार ने बजट 2017-18 में ऐसे खातों में प्रोत्साहन के रूप में 5000 रुपये जमा कराने की घोषणा की थी। यह उसकी दूसरी किश्त है।

इसे भी पढ़ें: चाय बागान के कामगारों के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए

असम के वित्त मंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन कहा कि सरकार ने इस योजना के दूसरे भाग को जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पहले बार के सभी लाभार्थियों को उनके बैंक खातों में 12 जनवारी 2019 को दूसरे हिस्से की राशि मिल जाएगी। असम सरकार ने पहले चरण में 26 जिलों में 752 बागानों के 7,21,485 श्रमिकों के खाते में 2500-2500 रुपये जमा कराए थे। पहले चरण में इस योजना पर 182 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को उस समय चलन में रहे 1000 और 500 के नोटों को चलन से हटाने की घोषणा की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़