चाय बागान के कामगारों के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए: ममता बनर्जी

wb-allocated-over-rs-1-000-crore-for-tea-garden-workers-since-2011-says-mamata-banerjee
[email protected] । Dec 15 2018 12:06PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमने चाय बागान के कामगारों को दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से 35 किलोग्राम चावल, निशुल्क बिजली और पानी दिया।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में साल 2011 के बाद से चाय बागान में काम करने वाले कामगारों के कल्याण के लिए 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि आवंटित की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस पर अपने ट्वीट में कहा कि उनकी सरकार चाय बागान के कामगारों को दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से 35 किलोग्राम चावल भी उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा, ‘आज अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस है।

इसे भी पढ़ें: देश में बनाए रखें धर्मनिरपेक्ष ताना-बाना, ममता बोलीं- आज शांति दिवस मनाते हैं

हमने साल 2011 से लेकर अब तक चाय बागान में काम करने वाले कामगारों के कल्याण के लिए 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि आवंटित की है।’ उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हमने चाय बागान के कामगारों को दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से 35 किलोग्राम चावल, निशुल्क बिजली और पानी दिया।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार चाय पर्यटन के आयामों पर भी विचार कर रही है। चाय के उत्पादन वाले देशों में 2005 से अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जाता है। इनमें भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, वियतनाम और इंडोनेशिया शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़