Audi की 2025 के अंत तक 20 नए मॉडल लाने की योजना : CEO Gernot Dollner

Audi car
प्रतिरूप फोटो
ANI

ऑडी एजी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गर्नॉट डॉलनर ने मंगलवार को कहा कि कंपनी 2027 तक सभी प्रमुख खंडों का विद्युतीकरण करने की भी योजना बना रही है। वाहन विनिर्माता कंपनी ने 2024-2028 के बीच की अवधि के लिए 41 अरब यूरो का पूंजीगत व्यय भी निर्धारित किया है।

इंगलस्टाड। जर्मनी की वाहन विनिर्माता ऑडी ने 2025 के अंत तक विभिन्न बाजारों में 20 से अधिक नए मॉडल पेश करने की योजना बनाई है। ऑडी एजी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गर्नॉट डॉलनर ने मंगलवार को कहा कि कंपनी 2027 तक सभी प्रमुख खंडों का विद्युतीकरण करने की भी योजना बना रही है। वाहन विनिर्माता कंपनी ने 2024-2028 के बीच की अवधि के लिए 41 अरब यूरो का पूंजीगत व्यय भी निर्धारित किया है। 

ऑडी एजी आईसीई (आंतरिक दहन इंजन), पीएचईवी (प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन) और अन्य खंडों के विकास में 11.5 अरब यूरो और बीईवी (बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन) और डिजिटलीकरण के लिए 29.5 अरब यूरो का निवेश करेगी। डॉलनर ने कहा, “ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन एक व्यापक उत्पाद पहल की शुरुआत है, जिसका उपयोग हम आने वाले वर्षों में अपने पोर्टफोलियो को फिर से जीवंत करने के लिए करेंगे।” 

उन्होंने कहा, “हम 2024 और 2025 में 20 से अधिक नए मॉडल की योजना बना रहे हैं, जिसमें 2024 की गर्मियों में ए6 ई-ट्रॉन की प्रस्तुति और वर्ष की दूसरी छमाही में नए प्रीमियम प्लेटफॉर्म कम्बशन (पीपीसी) पर पहले मॉडल के रूप में ए5 और क्यू5 की नई पीढ़ी शामिल है।” 

इसे भी पढ़ें: Bank of India ने 31 मार्च तक आवास ऋण पर ब्याज दर 0.15 प्रतिशत घटाई

सीईओ ने कहा कि समूह खुद को आर्थिक, तकनीकी और रणनीतिक रूप से भविष्य के लिए तैयार कर रहा है, और एक-एक करके नए उत्पादों को सड़क पर लाने की योजना बना रहा है। डॉलनर ने कहा कि हालिया सार्वजनिक चर्चा के बावजूद इलेक्ट्रिक कारों के भविष्य को लेकर कोई संदेह नहीं है। ऑडी ने पिछले साल (2023 में) 1.78 लाख इलेक्ट्रिक वाहन इकाइयां वितरित कीं, जो 2022 की तुलना में 51 प्रतिशत ज्यादा हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़