Audi Q3, क्यू3 स्पोर्टबैक की कीमतें 1.6 प्रतिशत तक बढ़ेगी

Audi Q3
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

कंपनी ने क्यू8 सेलिब्रेशन, आरएस5 और एस5 की कीमतों में एक अप्रैल से 2.4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने एक बयान में कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते हैं।

नयी दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक की कीमतों में एक मई से 1.6 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की मंगलवार को घोषणा की। कंपनी ने सीमा शुल्क और उत्पादन लागत में वृद्धि होने की वजह से दाम बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने क्यू8 सेलिब्रेशन, आरएस5 और एस5 की कीमतों में एक अप्रैल से 2.4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने एक बयान में कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते हैं।

इसे भी पढ़ें: SEBI के स्कोर्स मंच से मार्च में 2,838 शिकायतों का निपटान

सीमा शुल्क और उत्पादन लागत में वृद्धि ने हमें अपनी कीमतों में संशोधन करने के लिए मजबूर किया है।’’ उन्होंने कहा कि हालांकि, कंपनी ने विभिन्न स्तरों पर लागत वृद्धि के प्रभाव को कम करने की कोशिश की है लेकिन मौजूदा स्थिति में कीमत में बढ़ोतरी करने की जरूरत है। इससे पहले, मर्सिडीज-बेंज इंडिया भी लागत बढ़ने का हवाला देकर एक अप्रैल से विभिन्न मॉडलों के दाम में दो लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक बढ़ोतरी कर चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़