ऑस्ट्रेलिया ने कहा- ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर सहमति बनीं

Australia

ऑस्ट्रेलियाई व्यापार मंत्री डैन टेहन ने कहा कि ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक मुक्त व्यापार समझौते पर सहमति बनी है, जिसे मंगलवार को जारी किया जाएगा।

कैनबरा। ऑस्ट्रेलियाई व्यापार मंत्री डैन टेहन ने कहा कि ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक मुक्त व्यापार समझौते पर सहमति बनी है, जिसे मंगलवार को जारी किया जाएगा। ब्रिटेन द्वारा यूरोपीय संघ छोड़ने के बाद यह पहला समझौता है। टेहन ने कहा कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन ने लंदन में बातचीत के दौरान समझौते पर सहमति जताई।

इसे भी पढ़ें: दो माह में दो बार अगवा हुआ मासूम, पुलिस ने सुरक्षा के लिए तैनात की टीम, माता-पिता को घर देने का कर रही विचार

टेहन ने मुक्त व्यापार समझौते का हवाला देते हुए एक बयान में कहा, ‘‘दोनों प्रधानमंत्रियों ने रात भर लंदन में सकारात्मक बैठक की और एफटीए के संबंध में बचे मुद्दों का समाधान किया।’’

इसे भी पढ़ें: उत्तर-पूर्व दिल्ली दंगे मामला: अदालत ने जेएनयू और जामिया के छात्रों को दी जमानत

टेहन ने कहा कि यह समझौता नौकरियों, व्यवसायों, मुक्त व्यापार की जीत है और दो उदार लोकतंत्र एक साथ काम करते हुए क्या हासिल कर सकते हैं, इस बात को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि दोनों प्रधानमंत्री मंगलवार सुबह लंदन में औपचारिक घोषणा करेंगे और आगे की जानकारी देंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़