जियो के ग्राहक हैं तो ऐसे उठाएं फ्री डाटा का मजा

Jio 5G Plan
Prabhasakshi

कई बार जियो अपने यूजर्स के लिए फ्री प्लांस भी लेकर आता है जिसमें एक्स्ट्रा डाटा ऑफर किया जाता है, तो वहीं पर कुछ टाइम पीरियड भी एक्स्ट्रा मिलता है। आज हम यहां बात करेंगे कि रिलायंस जियो के वह कौन-कौन से प्लांस है जिनमें आपको एक्स्ट्रा डाटा या फ्री डाटा मिलेगा।

रिलायंस JIO को ऐसे ही टेलीकॉम इंडस्ट्री का बादशाह नहीं कहा जाता है, जियो समय-समय पर अपने ग्राहकों को सरप्राइज करने के लिए तमाम तरीके के रिचार्ज प्लांस लेकर आते रहता है, ताकि उसके ग्राहक को बेनिफिट्स मिल सके और उनके यूजर्स की संख्या दिनों दिन बढ़ती जाए। 

इतना ही नहीं कई बार जियो अपने यूजर्स के लिए फ्री प्लांस भी लेकर आता है जिसमें एक्स्ट्रा डाटा ऑफर किया जाता है, तो वहीं पर कुछ टाइम पीरियड भी एक्स्ट्रा मिलता है। आज हम यहां बात करेंगे कि रिलायंस जियो के वह कौन-कौन से प्लांस है जिनमें आपको एक्स्ट्रा डाटा या फ्री डाटा मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: अब इंटरनेट कनेक्शन की कोई जरूरत नहीं, WhatsApp से बिना इंटरनेट के भेजें फोटो और वीडियो!

यह बात यहां यह बताना जरूरी है कि हम जियो रिलायंस के डाटा प्लान की बात करने जा रहे हैं, वह सारे ही 5G डाटा ऑफर हैं और यह सारे प्लान 399 रुपए से अधिक है, क्योंकि रिलायंस जियो के सभी 339 से अधिक कीमत वाले प्लांस के साथ 5G डाटा फ्री है। आईए जानते हैं 

398 रुपए प्लान 

अगर आप जियो का 398 का प्लान रिचार्ज करते हैं तो इसमें आपको डेली 2GB डाटा फ्री मिलता है और इसके साथ ही 6GB का एक्स्ट्रा डाटा भी आपको फ्री में जियो दे रहा है। इसके अलावा आप डेली 100 एसएमएस इस ऑफर में कर सकते हैं। OTT इस पर आपको मिलेगी और इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल्स तो आपको मिलने ही वाले हैं। इस प्लान की वैध्यता की बात करें तो 28 दिनों के लिए यह प्लान मान्य है। 

749 रुपए प्लान 

अगर आप रुपए  का 749 वाला प्लान रिचार्ज करते हैं तो आपके यहां पर 2GB का डाटा रोज मिलने वाला है तो वहीं आपको इस प्लान के साथ ही एक्स्ट्रा 20 GB का डाटा आपको मिलेगा और साथ ही आप 100 एसएमएस रोज फ्री में कर सकते हैं। अनलिमिटेड कॉल्स तो इसके साथ है ही, तो यह प्लान 90 दिनों के लिए मान्य है। 

1198 रूपये प्लान 

बता दें कि रुपए के जियो के इस 1198 रुपए वाले प्लान में आपको डेली 2GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा एक्स्ट्रा 18 GB डाटा  भी आपको मिलने वाला है। वहीं अगर आप OTT के शौकीन हैं तो इस पर आपको OTT भी देखने को मिलने वाला है और 100 एसएमएस भी फ्री में कर सकते हैं और अनलिमिटेड कॉल्स इस ऑफर के तहत कर सकते हैं यह प्लान 84 दिनों के लिए मान्य है। 

4498 रूपये वाला प्लान 

इस प्लान के तहत आपको जियो रोज 2GB डाटा दे रहा है और एक्स्ट्रा 78 GB डाटा आपको इस प्लान के साथ मिलने वाला है। वहीं इस प्लान में भी आपको OTT का लाभ मिलेगा, तमाम OTT चैनल आपको इस प्लान में मिलेंगे और अनलिमिटेड कॉल्स के साथ-साथ आप इसमें 100 एसएमएस रोज भेज सकते हैं। बता दें कि यह प्लान 365 दिनों यानी की 1 साल के लिए मान्य है। 

ऊपर दिए गए जो भी प्लान में हम OTT की बात कर रहे हैं, तो बता दें कि इन प्लान्स में जो भी OTT की बात की गई उनमें आपको सोनी लिव, 5G, जियो सिनेमा प्रीमियम ,डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, चौपाल ,एपिकऑन, सननेक्सट, होइचोई, जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म शामिल है। 

इसके अलावा अगर 1198 रुपए वाला प्लान की बात करें तो आपको लगेगा कि इसमें भी ओटीटी प्लेटफॉर्म में तो बता दे कि इसमें कुछ महंगे ओटीटी प्लेटफॉर्म को शामिल किया गया जिसमें आपको प्राइम वीडियो का आनंद देखने को मिलेगा तो वही disney+ हॉटस्टार और सोनीलिव जैसे चैनल को इस प्लान के साथ शामिल किया गया है।

  

यहां पर आप जियो सिनेमा भी आसानी से देख सकते हैं, वहीं अगर आप 1 साल वाले प्लान यानी की 4498 रुपए वाले प्लान की बात करते हैं तो इसमें आपको प्राइम वीडियो के साथ ही disney+ हॉटस्टार, सोनीलिव, 5G जिओ सिनेमा जियोसिनेमा, सननेक्स्ट जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म भी आपको देखने को आसानी से मिलने वाले हैं। 

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़