बजाज फाइनेंस का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत बढ़कर 1,114 करोड़ पहुंचा

bajaj-finances-highest-profit-in-fourth-quarter-till-date

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 743 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 4,887.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,424.99 करोड़ रुपये थी।

नयी दिल्ली। बजाज फाइनेंस का एकल शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान 50 प्रतिशत बढ़कर 1,114 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 743 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 4,887.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,424.99 करोड़ रुपये थी। 

इसे भी पढ़ें: वर्ष 2022 तक ऑनलाइन वीडियो प्रसारण का घरेलू बाजार 5,363 करोड़ जाने का अनुमान

पूरे वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 3,890 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,485 करोड़ रुपये था। कंपनी के निदेशक मंडल ने दो रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर छह रुपये प्रति शेयर या 300 प्रतिशत के लाभांश की सिफारिश की है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़