बजाज हेल्थकेयर ने कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली दवा इवेजाज जारी की

bajaj healthcare

बजाज हेल्थकेयर ने कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली दवा ‘इवेजाज’ जारी की है।बजाज हेल्थकेयर ने कहा है कि इवेरमैक्टिन के लिये औषधीय सामग्री और उसका फार्मूलेशन उसकी अपनी खुद की अनुसंधान एवं विकास टीम के जरिये सफलता पूर्वक विकसित किया है।

नयी दिल्ली। दवा कंपनी बजाज हेल्थकेयर ने मंगलवार को अपनी परजीवी-रोधी दवा ‘इवेजाज’ को बाजार में उतारने की घोषणा की।इस दवा को कोविड- 19 संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि उसे इस दवा के विनिर्माण और विपणन के लियेभारतीय दवा महा नियंत्रक (डीसीजीआई) से मंजूरी मिल गई है।

इसे भी पढ़ें: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, 150 अंक से अधिक चढ़ा सेंसेक्स

बजाज हेल्थकेयर ने कहा है कि इवेरमैक्टिन के लिये औषधीय सामग्री और उसका फार्मूलेशन उसकी अपनी खुद की अनुसंधान एवं विकास टीम के जरिये सफलता पूर्वक विकसित किया है। कंपनी ने कहा है कि डीसीजीआई ने इस टेबलेट ‘इवेजाज’ को घरेलू और विदेशी बाजारों में भेजने की अनुमति दे दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़