बजाज आटो राजस्थान के बाजार में उतारी इको फ्रेंडली गाड़ी ''क्यूट''

bajaj-launches-quadricycle-qute-in-rajasthan
[email protected] । Mar 26 2019 4:55PM

उन्होंने बताया कि पेट्रोल में 35 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में 45 किलोमीटर प्रति किलो के किफायती 215 सीसी और चार वाल्व वाले वाहन को पेट्रोल और सीएनजी वेरियेंट में बाजार में उतारा गया है।

जयपुर। आटोमोबाइल बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज आटो ने राजस्थान में इंट्रासिटी यात्रा के लिये चौपहिया वाहन क्यूट बाजार में उतारा है। कंपनी के महाप्रबंधक राजीव वर्मा ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि चौपहिया वाहन श्रेणी की यह गाड़ी कम लागत, इको फ्रेंडली और इंफ्रा सिटी के अनुसार डिजाइन की गई है।

इसे भी पढ़ें: राहुल बजाज ने बजाज फिनसर्व के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया

उन्होंने बताया कि पेट्रोल में 35 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में 45 किलोमीटर प्रति किलो के किफायती 215 सीसी और चार वाल्व वाले वाहन को पेट्रोल और सीएनजी वेरियेंट में बाजार में उतारा गया है।

इसे भी पढ़ें: बजाज ऑटो की बिक्री फरवरी में 10% बढ़ी, पिछले साल के मुकाबले 8% अधिक

वर्मा ने बताया कि यह कार ना केवल शहर में व्यक्तिगत यात्रा के साथ साथ वाणिज्यक परिवहन के लिये भी उपयुक्त है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़