BMW ने पेश की 220i Sport कार, यहां पढ़िए इसके शानदार फीचर्स और कीमत

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 24, 2021 5:53PM
बीएमडब्लयू ने 220आई स्पोर्ट कार पेश की है।कंपनी के बयान के अनुसार बीएमडब्ल्यू समूह के चेन्नई के कारखाने में बने बीएमडब्ल्यू श्रृंखला दो ग्रां कूप 220आई स्पोर्ट पेट्रोल में पेश किया गया है।
नयी दिल्ली। महंगे वाहन बनाने वाली जर्मनी की कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने बुधवार को कहा कि उसने भारत में अपनी श्रृंखला दो ग्रां कूपका पेट्रोल संस्करण 220आई स्पोर्ट पेश की है। इसकी कीमत 37.9 लाख (एक्स-शोरूम) है। कंपनी के बयान के अनुसार बीएमडब्ल्यू समूह के चेन्नई के कारखाने में बने बीएमडब्ल्यू श्रृंखला दो ग्रां कूप 220आई स्पोर्ट पेट्रोल में पेश किया गया है।
इसे भी पढ़ें: भारत की फार्मा कंपनी Zydus Cadila ने कोविड-19 दवा के दाम घटाए
यह बुधवार से डीलरों के पास उपलब्ध होगी। कूप दो लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है और यह 190 एचपी (अश्व शक्ति) की क्षमता के साथ शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार 7.1 सेकेंड में पकड़ सकती है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।