बुदनी से इंदौर को जोड़ने वाली नयी रेल लाइन को सीसीईए की मंजूरी

cabinet-approves-new-electrified-railway-line-between-indore-and-budni
[email protected] । Sep 19 2018 6:54PM

मध्य प्रदेश में बुदनी से इंदौर (मांगलियागांव) तक 205.5 किलोमीटर लंबी नयी रेल लाइन को बुधवार को आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने मंजूरी प्रदान कर दी।

नयी दिल्ली। मध्य प्रदेश में बुदनी से इंदौर (मांगलियागांव) तक 205.5 किलोमीटर लंबी नयी रेल लाइन को बुधवार को आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने मंजूरी प्रदान कर दी। रेलवे ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। परियोजना की कुल अनुमानित लागत 3261.82 करोड़ रुपये आएगी। यह परियोजना नसरुल्लागंज, खातेगांव अैर कन्नौद जैसे कई कस्बों और गांवों को रेल संपर्क प्रदान करेगी जहां अभी तक कोई रेल कनेक्टिविटी नहीं है।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पिछड़े इलाकों का विकास करना और इंदौर से जबलपुर तक एवं इंदौर से मुंबई तक सफर का समय कम करना है। इस परियोजना से मौजूदा उपलब्ध मार्ग की तुलना में दूरी 68 किलोमीटर कम हो जाएगी। वर्तमान मार्ग भोपाल से होकर है।’’इस मार्ग पर दस नये क्रॉसिंग स्टेशन और सात नये हाल्ट स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़