कारमाइकल परियोजना से 1,500 लोगों को मिला रोजगार, 1.5 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के दिए ठेके: अडाणी माइनिंग

david boshoff

अडानी माइनिंग के सीईओ डेविड बोशॉफ ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते अडाणी का निवेश पहले के मुकाबले अधिक जरूरी हो गया है।

मेलबर्न। ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अडाणी माइनिंग ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय क्वींसलैंड में स्थित उसकी अरबों डॉलर की कारमाइकल परियोजना से 1,500 से अधिक लोगों को रोजगार मिला है और इसके तहत 1.5 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से अधिक के ठेके दिए गए हैं। कंपनी ने कहा कि रेलवे लाइन और खदान का निर्माण 2021 में जारी रहेगा और इससे अधिक संख्या में प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है। अडाणी की 16 अरब अमेरिकी डॉलर की कारमाइकल कोयला खदान परियोजना नियामक और पर्यावरणीय मुद्दों के कारण शुरू से ही विवादों के घेरे में रही है। अडानी माइनिंग के सीईओ डेविड बोशॉफ ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते अडाणी का निवेश पहले के मुकाबले अधिक जरूरी हो गया है। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान उच्च न्यायालय ने अडाणी की पोखरण के नजदीक सौर ऊर्जा परियोजना पर अस्थाई रोक लगाई 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने वादे के अनुरूप क्वींसलैंड और विशेष रूप से क्षेत्रीय क्वींसलैंड के लिए अच्छा काम करने पर गर्व है। हमने 1,500 से अधिक नौकरियां सृजित कीं और 1.5 अरब डॉलर (ऑस्ट्रेलियाई) से अधिक के ठेकों पर दस्तखत किए हैं।’’ उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘स्टॉप अडाणी आंदोलन में कहा गया था कि हमारी परियोजना कभी आगे नहीं बढ़ेगी, और हम एक भी नौकरी नहीं देंगे। हमने अपने विरोधियों को गलत साबित किया।’’ कंपनी ने पिछले साल कारमाइकल खदान से सालाना छह करोड़ टन तापीय कोयले के उत्पादन की मंजूरी हासिल की। कारमाइकल रेल नेटवर्क को 35 करोड़ अमरीकी डालर की लागत से बनाया गया है, और इसके जरिए कारमाइकल खदान से पोर्ट ऑफ एबॉट पॉइंट तक लगभग 200 किलोमीटर लंबी रेल की पटरी बिछाई जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: जापान के बैंक एमयूएफजी ने अडाणी रीयल्टी से बीकेसी में 30,000 वर्ग फुट जगह पट्टे पर ली 

उन्होंने कहा कि खनन के कारण क्वींसलैंड और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था को कोविड-19 के विनाशकारी आर्थिक असर से बचाने में मदद मिली और उन्हें इसका हिस्सा होने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हमारे 88 प्रतिशत से अधिक ठेके क्वींसलैंड में दिए जा रहे हैं और ये राज्य के सभी हिस्सों में फैले हैं, ताकि हमारी परियोजना से फायदा पाने का मौका अधिक से अधिक क्षेत्रों को मिल सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़