कैथरीन फ्राउशर बने BMW फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया के CEO

बीएमडब्ल्यू फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया ने कैथरीन फ्राउशर को एमडी एवं सीईओ नियुक्त किया है। बीएमडब्ल्यू फाइनेंशियल सर्विसेज उत्तरी यूरोप की बिक्री प्रदर्शन की प्रमुख रह चुकी हैं। इसके अलावा उनके पास बीएमडब्ल्यू समूह में खुदरा के अलावा मिनी ब्रांड प्रबंधन के क्षेत्र में काम करने का भी अनुभव है। वह आंद्रे वान रीनेन का स्थान लेंगी।
नयी दिल्ली। जर्मनी के दिग्गज वाहन विनिर्माता समूह बीएमडब्ल्यू ने कैथरीन फ्राउशर को बीएमडब्ल्यू फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया का नया प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। कंपनी ने बयान में कहा कि फ्राउशर 2007 से बीएमडब्ल्यू समूह से जुड़ी हैं। इससे पहले वह बीएमडब्ल्यू फाइनेंशियल सर्विसेज, डेनमार्क की सीईओ थीं।
इसे भी पढ़ें: सैमसंग चेयरमैन को हुई 18 महीने की जेल, अपने कर्मचारियों से मांगी माफी
वहीं वह बीएमडब्ल्यू फाइनेंशियल सर्विसेज उत्तरी यूरोप की बिक्री प्रदर्शन की प्रमुख रह चुकी हैं। इसके अलावा उनके पास बीएमडब्ल्यू समूह में खुदरा के अलावा मिनी ब्रांड प्रबंधन के क्षेत्र में काम करने का भी अनुभव है। वह आंद्रे वान रीनेन का स्थान लेंगी।
अन्य न्यूज़












