GDP वृद्धि दर में कमी आने की मेरी बात सही साबित हुई: चिदंबरम

Chidambaram proved true to decrease GDP growth rate
[email protected] । Jun 17 2018 10:55AM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आज कहा कि नोटबंदी के बाद उन्होंने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर में डेढ़ फीसदी कमी आने का जो अनुमान जताया था, वह सही साबित हुआ है।

चेन्नई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आज कहा कि नोटबंदी के बाद उन्होंने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर में डेढ़ फीसदी कमी आने का जो अनुमान जताया था, वह सही साबित हुआ है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘नोटबंदी जैसी विपत्ति किसी भी देश पर नहीं पड़नी चाहिये।’’ उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिये यह काफी नुकसानदेह है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी की घोषणा के एक दिन बाद ही उन्होंने संसद में कहा था कि इससे आर्थिक वृद्धि दर में डेढ़ फीसदी की गिरावट आएगी। उन्होंने कहा कि जहां 2015-16 में आर्थिक वृद्धि दर 8.2 फीसदी थी , वहीं 2017-18 में यह 6.7 फीसदी पर आ गई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़