चीन ने 5जी मोबाइल प्रौद्योगिकी का परीक्षण शुरू किया

[email protected] । Oct 5 2016 5:03PM

चीन ने 100 शहरों में दूरसंचार की पांचवीं पीढ़ी यानी 5जी प्रौद्योगिकी के दूरसंचार उपकरणों का परीक्षण शुरू किया है। चीन ग्राहकों की संख्या के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा दूरसंचार बाजार है।

बीजिंग। चीन ने लगभग 100 शहरों में दूरसंचार की पांचवीं पीढ़ी यानी 5जी प्रौद्योगिकी के दूरसंचार उपकरणों का परीक्षण शुरू किया है। हांगकांग के अखबार साउथ चाइना मोर्निंग पोस्ट ने बर्नस्टेन रिसर्च की रपट के आधार पर इस आशय की खबर प्रकाशित की है।

चीन ग्राहकों की संख्या के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा दूरसंचार बाजार है और वह सेल्यूलर फोन प्रणालियों में अगली पीढ़ी की दौड़ में आगे रहना चाहता है। चीन में 1.3 अरब फोन उपयोक्ताओं में से 30 प्रतिशत 4जी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रहे हैं। दूरसंचार की 5जी प्रौद्योगिकी मौजूदा 4जी प्रौद्योगिकी की तुलना में 20 गुना तेज होगी और इसमें ‘डेटा लोस’ बहुत कम होगा। रपट में कहा गया है कि 5जी प्रौद्योगिकी के परीक्षण के साथ अधिक उपयोक्ता व हाइस्पीड डेटा में सक्षम एंटीना प्रणााली का भी परीक्षण किया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़