प्रभावी परिवहन ढांचे के लिए नागरिकों का जुड़ाव जरूरी: अर्नेस्ट

[email protected] । Aug 29 2016 4:16PM

वर्तमान में बड़े शहरों की तात्कालिक चुनौती के तौर पर व्याप्त परिवहन ढांचे को प्रभावी बनाने के लिए सरकारों को इसके विकास से नागरिकों को जरूर जोड़ना चाहिए।

वर्तमान में बड़े शहरों की तात्कालिक चुनौती के तौर पर व्याप्त परिवहन ढांचे को प्रभावी बनाने के लिए सरकारों को इसके विकास से नागरिकों को जरूर जोड़ना चाहिए। यह बात अर्नेस्ट एंड यंग की एक रपट में कही गई है। रपट में कहा गया है कि सतत परिवहन नीति के विकास की शुरूआत में सरकार को नागरिकों के व्यवहार को देखना चाहिए। कंपनी ने यह रपट ‘ऑल चेंज, प्लीज: हाउ शिफ्टिंग पैसेंजर बिहेवियर कैन इंप्रूव मोबिलिटी इन सिटीज’ नाम से पेश की है।

इसमें कहा गया है कि परिवहन ढांचे के विकास को और अधिक टिकाऊ समाधान बनाने के लिए यह समझना बेहद आवश्यक है कि नागरिक उसका कैसे प्रयोग करते हैं। वर्तमान में डिजिटल नवोन्मेषों से लोग यातायात एप के माध्यम से स्वयं के आने-जाने का प्रबंध करते हैं। मांग पर सेवा और वास्तविक समय की जानकारी यह सब एप पर उपलब्ध है और इसी से राइड-शेयरिंग (मिल कर टैक्सी किराए पर लेना) जैसे नए यात्रा समाधान निकलकर आए हैं। रपट में कहा गया है कि परिवहन नीति की योजनाओं में लोगों की व्यवहारिक अर्थशास्त्र को लागू करने से प्रभावी सेवाएं मुहैया कराने और बेहतर शहरी वातावरण के निर्माण में मदद मिलेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़