सीएम चंद्रबाबू नायडू का आदेश: आंध्र प्रदेश में छोटे ठेकेदारों के 400 करोड़ बिल का होगा भुगतान

Chandrababu Naidu
ANI
Renu Tiwari । Oct 1 2025 10:00AM

आंध्र प्रदेश सरकार ने छोटे ठेकेदारों को बड़ी राहत देते हुए 2014 से लंबित 400 करोड़ रुपये के बिलों का भुगतान करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के आदेश पर यह कदम उन ठेकेदारों को आर्थिक संबल प्रदान करेगा जिन्होंने ₹5 करोड़ से कम मूल्य के कार्य किए थे, जिससे उनकी वर्षों की वित्तीय अनिश्चितता समाप्त होगी।

आंध्र प्रदेश सरकार ने 2014 से अब तक किए गए कार्यों के लिए ठेकेदारों के 400 करोड़ रुपये तक के लंबित बिल का भुगतान करने का फैसला किया है। एक सरकारी सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्र ने मंगलवार को बताया कि 2014 से 2019 के बीच पांच करोड़ रुपये से कम मूल्य का कार्य करने वाले ठेकेदारों को अब भुगतान मिलेगा, जिससे वर्षों से जारी वित्तीय अनिश्चितता खत्म हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Zubeen Garg Death Mystery | जुबिन गर्ग के साथ आखिर आखिरी वक्त में किया हुई था? आयोजक और मैनेजर गिरफ्तार, क्या खुलेगी सच्चाई की परतें?

सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘आंध्र प्रदेश का वित्त विभाग छोटे ठेकेदारों के लंबित बिल का भुगतान कर रहा है, जिससे उन्हें वित्तीय राहत मिलेगी जिसकी उन्हें लंबे समय से प्रतीक्षा थी...।’’ मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया, जिसके जरिए 400 करोड़ रुपये के लंबित बिल का भुगतान कर छोटे ठेकेदारों को लाभ दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के 27 मदरसों में 500 हिंदू बच्चों का दाखिला हुआ, धर्मांतरण की साजिश? NHRC ने एमपी सरकार से मांगी रिपोर्ट

यह राहत विशेष रूप से उन ठेकेदारों को दी जा रही है जिन्होंने पांच लाख रुपये तक के कार्य किए हैं और जिनका 2014 से बकाया है। बिल की राशि कुछ दिनों में ठेकेदारों के खातों में जमा होने की उम्मीद है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़