कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा चलाने वाली कंपनी 27% की दर से देगी लाभांश

cochin-international-airport-running-company-will-pay-dividend-at-27
[email protected] । Sep 28 2019 3:10PM

सीआईएल ने 2018-19 में 166.92 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। वर्ष के दौरान इसकी आय 650.34 करोड़ रुपये रही। इसके निदेशक मंडल ने मई में अपने निवेशकों को उनकी शेयर पूंजी पर 27 प्रतिशत की दर से लाभांश दिए जाने का प्रस्ताव पारित किया था।

कोच्चि। केरल में कोच्चि हवाई अड्डे की परिचालक कंपनी दी कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि (सीआईएएल) के शेयरधारकों ने 2018-19 के लिए 27 प्रतिशत की दर से लाभांश वितरित किए जाने के निदेशक मंडल के प्रस्ताव को शनिवार को स्वीकृति प्रदान की। कंपनी की यहां 25वीं वार्षिक महासभा में इस आशय का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। बैठक को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह केरल के सर्वोत्तम स्थानों में एक है।

इसे भी पढ़ें: ओमेक्स को 500 करोड़ जुटाने के लिये शेयरधारकों की मिली मंजूरी

सीआईएल ने 2018-19 में 166.92 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। वर्ष के दौरान इसकी आय 650.34 करोड़ रुपये रही। इसके निदेशक मंडल ने मई में अपने निवेशकों को उनकी शेयर पूंजी पर 27 प्रतिशत की दर से लाभांश दिए जाने का प्रस्ताव पारित किया था। कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि अगस्त में बाढ़ के कारण 15 दिन तक बंद रहने के बाद भी उसकी परिचालन आय 17.52 प्रतिशत बढ़ी है।

इसे भी पढ़ें: झल्लाये राकेश झुनझुनवाला ने ब्रिटेन के एक निवेशक से कहा, पाकिस्तान जाकर निवेश करो

वर्ष 2017-18 में इसका कारोबार 553.41 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 155.99 करोड़ रुपये था। उस वर्ष के दौरान हवाई अड्डे से एक करोड़ से अधिक यात्रियों ने विमान यात्राएं कीं। कंपनी 2003-04 से लगातार लाभांश दे रही है। केरल सरकार इस हवाई अड्डा कंपनी में 32.41 % की भागीदार है। कुल यात्रियों की दृष्टि से यह देश का 7वां सबसे बड़ा हवाई अड्डा है और यह पूरी तरह सौर ऊर्जा से चलाया जाता है। यहां सौर ऊर्जा प्रणाली 2015 में स्थापित की गयी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़