वाणिज्य मंत्रालय ने चीनी टायरों पर आयात शुल्क लगाने की सिफारिश की

commerce-commerce-recommends-import-duty-on-chinese-tires
[email protected] । Mar 28 2019 6:42PM

इसमें कहा गया है कि चूंकि उत्पाद पर पहले से डंपिंग रोधी शुल्क लगाया जा रहा है, ऐसे में प्रतिपूरक शुल्क डंपिंग रोधी शुल्क को घटाकर लगाया जाएगा। इस बारे में अंतिम निर्णय वित्त मंत्रालय करेगा।

नयी दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय ने बसों और ट्रकों (लॉरी) के लिये चीनी टायरों पर प्रतिपूरक शुल्क लगाने की सिफारिश की है। इस कदम का मकसद घरेलू कंपनियों को पड़ोसी देश से होने वाले सस्ते आयात से बचाना है। मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने जांच में पाया कि सस्ते आयात से बचने के लिये प्रतिपूरक शुल्क लगाना जरूरी है। 

इसे भी पढ़ें: प्रतिबंधित सामान के लिए निर्यात लाइसेंस पाने की ऑनलाइन सुविधा शुरू

डीजीटीआर ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘प्राधिकरण चीन से बसों और लॉरी के न्यूमेटिक टायरों के आयात पर प्रतिपूरक शुल्क लगाने की सिफारिश करता है।’’ इसमें कहा गया है कि चूंकि उत्पाद पर पहले से डंपिंग रोधी शुल्क लगाया जा रहा है, ऐसे में प्रतिपूरक शुल्क डंपिंग रोधी शुल्क को घटाकर लगाया जाएगा।  इस बारे में अंतिम निर्णय वित्त मंत्रालय करेगा।

इसे भी पढ़ें: प्रतिबंधित सामान के लिए निर्यात लाइसेंस पाने की ऑनलाइन सुविधा शुरू

आटोमोटिव टायर मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन की शिकायत के बाद डीजीटीआर ने जांच की।संगठन ने घरेलू उत्पादकों की तरफ से इन उत्पादों पर उत्पाद शुल्क लगाने का आवेदन दिया था।  इन टायरों का चीन से आयात 2016-17 में बढ़कर 81,896 टन हो गया जो 2014-15 में 30,665 टन था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़