Amazon पर बिक रही राधा-कृष्ण की अश्लील पेंटिंग, भड़के हिंदू संगठन, ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा #BoycottAmazon

amazon
common creative
निधि अविनाश । Aug 20 2022 2:54PM

अमेजन इंडिया और इग्जोटिक इंडिया में बिक रही इस पेटिंग में भगवान कृष्ण और राधा को एक पेड़ के नीचे नग्न अवस्था में दिखाया गया है। अमेजन पर यह पेंटिंग गीता गोविंदा, राधाकृष्णा इन फारेस्ट लव नाम से बेची जा रही है। इस पेटिंग का साइज 12×13 इंच है।

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया और इग्जोटिक इंडिया एक बार फिर विवादों में घिर गया है। यह विवाद एक पेंटिंग को लेकर हुआ है। इस पेटिंग में भगवान कृष्ण की तस्वीर को बहुत ही आपत्तिजनक और अश्लील मुद्रा में दिखाया गया है। इस पेटिंग में भगवान कृष्ण और राधा को एक साथ नग्न अवस्था में दिखाया गया है।

इसे भी पढ़ें: एस्ट्राजेनेका को भारत में मिली स्तन कैंसर की दवा की मंजूरी, ट्रीटमेंट में हो सकती है मददगार

इस पेटिंग का अब विवाद बढ़ गया है। लोग सोशल मीडिया पर अमेजन बॉयकॉट करने पर जोर दे रहे है। बता दें कि इस समय ट्वीटर पर बॉयकॉट अमेजन काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। अमेजन इंडिया और इग्जोटिक इंडिया में बिक रही इस पेटिंग में भगवान कृष्ण और राधा को एक पेड़ के नीचे नग्न अवस्था में दिखाया गया है। अमेजन पर यह पेंटिंग गीता गोविंदा, राधाकृष्णा इन फारेस्ट लव नाम से बेची जा रही है। इस पेटिंग का साइज 12×13 इंच है।

इसे भी पढ़ें: Paytm के शेयर की कीमत पर हमारा कोई दखल नहीं, कंपनी प्रॉफिट बनाने में जुटी: विजय शेखर

लोगों का आया गुस्सा
इस पेंटिंग को देखकर लोगों को काफी गुस्सा आ रहा है और इस पेंटिंग को ट्वीटर पर शेयर करके बॉयकॉट अमेजन लिख रहे है। ट्वीटर पर बॉयकॉट अमेजन ट्रेंड कर रहा है। कई लोग लिख रहे है कि भगवान कृष्ण की जन्माष्टमी पर इस तरह की पेंटिंग को पेश करना करोड़ों हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना है। ट्वीटर पर एक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मै अमेजन का बायकॉट कर रहा हूँ और मै सभी हिन्दुओं से निवेदन करता हूँ की सभी अमेजन इंडिया को बॉयकॉट करें। वहीं अन्य यूजर ने लिखा, अमेजन ऐसे प्रोडक्ट बेचता है ताकि पैसा बनाए  जा सके। यह हिंदुओं की भावनाओं को आहत कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़