ज्योतिरादित्य सिंधिया का ऐलान: 6G पेटेंट में भारत की बड़ी छलांग, इंडिया बन रहा है डिजिटल दुनिया का गेमचेंजर

Jyotiraditya Scindia
x- Jyotiraditya Scindia
रेनू तिवारी । Oct 8 2025 1:50PM

भारत की डिजिटल महत्वाकांक्षाएँ अब 5G से आगे बढ़कर 6G और उपग्रह संचार पर केंद्रित हैं, जिसका लक्ष्य वैश्विक 6G पेटेंट का 10 प्रतिशत हासिल करना है। संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत एक निष्क्रिय उपयोगकर्ता के बजाय वैश्विक प्रौद्योगिकी मानकों को आकार देने वाला सक्रिय नवोन्मेषक बन रहा है, जिससे देश को एक डिजिटल अगुवा के रूप में स्थापित किया जा रहा है। उपग्रह संचार बाजार 2033 तक लगभग चार गुना बढ़कर 15 अरब डॉलर होने की उम्मीद है।

भारत की डिजिटल महत्वाकांक्षाएँ 5G से कहीं आगे बढ़ रही हैं, और सरकार अब वैश्विक 6G पेटेंट का 10 प्रतिशत हासिल करने का लक्ष्य रखती है, जबकि देश का उपग्रह संचार क्षेत्र तेज़ी से विकास के लिए तैयार है, संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 8 अक्टूबर को दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में कहा।

सिंधिया ने इस बात पर ज़ोर दिया कि कैसे भारत तकनीक को निष्क्रिय रूप से अपनाने वाले से वैश्विक मानकों को आकार देने वाले एक सक्रिय नवप्रवर्तक के रूप में आगे बढ़ा है। उन्होंने उद्योग जगत से "यहाँ डिज़ाइन करें, यहाँ समाधान करें और हर जगह विस्तार करें" का आग्रह करते हुए कहा, "वह दिन दूर नहीं जब लोग कहेंगे कि दुनिया भारत पर निर्भर है।" मंत्री की टिप्पणियों ने भारत की डिजिटल रणनीति में एक व्यापक बदलाव को दर्शाया है - जो बौद्धिक संपदा, उन्नत विनिर्माण और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता पर केंद्रित है।

इसे भी पढ़ें: Taliban ने तो पूरा खेल ही पलट दिया, इस एयरबेस के लिए ट्रंप से सीधे भिड़ने वाले हैं भारत-पाकिस्तान, चीन और रूस

सरकार समर्थित भारत 6G अलायंस अगली पीढ़ी के दूरसंचार पेटेंट के एक महत्वपूर्ण हिस्से को लक्षित कर रहा है, भारत वैश्विक नवाचार में एक अनुप्रवाह भागीदार के बजाय खुद को एक प्रौद्योगिकी प्रवर्तक के रूप में स्थापित कर रहा है। जैसे-जैसे 6G के लिए वैश्विक दूरसंचार मानक आकार ले रहे हैं, उन्हें निर्धारित करने में भारत की भागीदारी एक प्रौद्योगिकी अग्रणी के रूप में इसके विकास में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करती है। उपग्रह संचार, या सैटकॉम, इस रणनीति में एक प्रमुख स्तंभ के रूप में उभर रहा है। सिंधिया ने कहा कि वर्तमान में लगभग 4 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य का संयुक्त दूरसंचार और प्रसारण सैटकॉम बाजार 2033 तक लगभग चार गुना बढ़कर 15 अरब अमेरिकी डॉलर हो जाने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: अलविदा राजवीर जवंदा! सड़क हादसे में जिंदगी की जंग हारे पंजाबी गायक, 35 में दुनिया को कहा अलविदा

सिंधिया ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2025 में अपने संबोधन में कहा कि भारत आज वैश्विक मंच पर एक डिजिटल अगुवा के रूप में उभर रहा है। मंत्री ने भारत के एक आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में बदलाव का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘ वह दिन दूर नहीं जब लोग कहेंगे कि दुनिया, भारत पर निर्भर है। ’’ मंत्री ने कहा, ‘‘ मैं आज आप सभी से अपील करता हूं कि यहां तैयार करें, यहां समाधान करें...भारत नवोन्मेष करता है और दुनिया बदलती है।’’ उन्होंने कहा कि उपग्रह संचार में आज विस्तार हो रहा है, जमीन से समुद्र एवं अंतरिक्ष तक संपर्क सुविधा को आगे बढ़ा रहा है।

 

सिंधिया ने कहा, ‘‘ दूरसंचार और प्रसारण क्षेत्र में आज उपग्रह संचार बाजार करीब चार अरब डॉलर का है, जो 2033 तक तीन गुना बढ़कर लगभग 15 अरब डॉलर हो जाएगा। इस पूरी क्रांति के केंद्र में हमारे लोग हैं... आने वाले दिनों में भारत, दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल रूप से कुशल ताकत बनने जा रहा है।’’

सिंधिया ने कहा कि भारत की महत्वाकांक्षा 5जी से भी आगे तक फैली हुई है। भारत 6जी गठबंधन का लक्ष्य 10 प्रतिशत पेटेंट हासिल करना है। 6जी के लिए मानक तय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत आज एक उत्पाद बनाने वाला देश है, न कि केवल सेवा उपलब्ध कराने वाला राष्ट्र।

सिंधिया ने कहा, ‘‘ पीएलआई योजना (उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन योजना) के साथ प्रधानमंत्री के संकल्प के परिणामस्वरूप आज लगभग 91,000 करोड़ रुपये का नया उत्पादन हुआ। 18,000 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ और 30,000 नए रोजगार सृजित हुए हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़