Crizac Share Price: क्रिजैक का शेयर अपने निर्गम मूल्य से करीब 15 प्रतिशत बढ़त के साथ बाजार में सूचीबद्ध

Crizac Share Price
Pixabay

क्रिजैक लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को गत शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 59.82 गुना अभिदान मिला था। कंपनी ने 860 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 233-245 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।

एजेंट एवं वैश्विक शिक्षण संस्थानों को जोड़ने वाले शिक्षण मंच क्रिजैक लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 245 प्रतिशत से करीब 15 प्रतिशत बढ़त के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 14.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 280 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 20 प्रतिशत चढ़कर 294 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर इसने 14.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 281.05 रुपये पर शुरुआत की। कंपनी का बाजार मूल्यांकन शुरुआती कारोबार में 5,144.49 करोड़ रुपये। क्रिजैक लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को गत शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 59.82 गुना अभिदान मिला था। कंपनी ने 860 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 233-245 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।

कोलकाता स्थित कंपनी एजेंट एवं वैश्विक संस्थानों के लिए एक बी2बी (व्यवसाय से व्यवसाय) शिक्षण मंच है। यह ब्रिटेन, आयरलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वैश्विक संस्थानों को अंतरराष्ट्रीय छात्रों की भर्ती से जुड़े समाधान प्रदान करती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़