दिल्ली CM रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान: उद्यमियों को 10 करोड़ तक गारंटी-मुक्त ऋण की सौगात

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महिला उद्यमियों सहित व्यवसायियों के लिए 10 करोड़ रुपये तक की गारंटी-मुक्त ऋण योजना की घोषणा की है। यह पहल कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई है, जो आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उद्यमियों को बिना किसी गारंटी के 10 करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराने की योजना की मंगलवार को घोषणा की और कहा कि कार्यबल में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में ‘पहले इंडिया फाउंडेशन’ द्वारा ‘भारत में एमएसएमई क्षेत्र में महिला उद्यमियों को बढ़ावा देना’ रिपोर्ट के विमोचन के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकारें भारत की बड़ी आबादी को एक बोझ के रूप में देखती थीं, लेकिन महिलाओं को सशक्त बनाकर इसे एक संपत्ति में बदला जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: भारत बनेगा AI का पावरहाउस! Google विशाखापत्तनम में 87,520 करोड़ का मेगा AI डेटा सेंटर बनाएगा
उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि जब आधी आबादी घरों में बंद रहेगी तो देश का विकास कैसे होगा। हमें समाज और राष्ट्र के विकास के लिए हर संभव मदद की जरूरत है।’’
इसे भी पढ़ें: अंडमान में लग्जरी रिसॉर्ट्स के लिए 12 कंपनियों ने दिखाई रुचि, पर्यटन को मिलेगा बड़ा बूस्ट
महिला सशक्तिकरण के लिए इसे ‘‘स्वर्ण युग’’ करार देते हुए गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार महिला उद्यमियों को उनकी क्षमता का एहसास कराने में सक्षम बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ इस योजना के माध्यम से हमारे उद्यमी, सरकारी सहायता से अपने विचारों और कड़ी मेहनत के जरिये अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।
अन्य न्यूज़











