प्रतिभा की कमी से रिक्त पदों को भरने में मुश्किल: सर्वे

[email protected] । Oct 18 2016 3:06PM

करीब 48 प्रतिशत नियोक्ताओं को प्रतिभा की कमी के कारण रिक्त पदों को भरने में मुश्किल आती है। यह समस्या खासकर एकाउंटिंग, वित्त और आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) क्षेत्र में सबसे अधिक है।

देश में करीब 48 प्रतिशत नियोक्ताओं को प्रतिभा की कमी के कारण रिक्त पदों को भरने में मुश्किल आती है। यह समस्या खासकर एकाउंटिंग, वित्त और आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) क्षेत्र में सबसे अधिक है। मैनपावर ग्रुप के प्रतिभा की कमी पर सालाना सर्वे के अनुसार वैश्विक स्तर पर 42,000 से अधिक नियोक्ताओं का सर्वे किया गया। इसमें 40 प्रतिशत को ऐसी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जो 2007 से सर्वाधिक है।

भारत में यह आंकड़ा 48 प्रतिशत है। सर्वे में 36 प्रतिशत प्रतिभागियों ने इसका प्रमुख कारण कौशल की कमी बताया। साथ ही 34 प्रतिशत ने पेशकश के मुकाबले अधिक वेतन की इच्छा को इसकी वजह बताया। देश में इस साल जिन नौकरियों की मांग है उसमें आईटी कर्मियों, एकाउंटिंग तथा वित्त कर्मचारी तथा बिक्री प्रबंधक, ग्राहक सेवा प्रतिनिधि तथा गुणवत्ता नियंत्रक आदि हैं। मैनपावर ग्रुप के प्रबंध निदेशक एजी राव ने कहा, ‘‘आईटी तथा एकाउंटिंग पेशेवरों के लिये मांग सूचकांक लगातार बढ़ रहा है। प्रौद्योगिकी उन्नयन तथा बेहतर वित्तीय पहुंच से आने वाले महीनों में क्षेत्र की वृद्धि को गति मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि आटोमेशन बढ़ने से अत्यधिक कुशलता वाली नौकरियां बढ़ेंगी। एशिया में देखा जाए तो कुल 46 प्रतिशत नियोक्ताओं ने नियुक्ति में कठिनाई की बात कही। विभिन्न देशों में जापान में 86 प्रतिशत, ताइवान में 73 प्रतिशत और हांगकांग में 69 प्रतिशत नियोक्ताओं ने नियुक्ति में समस्या की बात कही। वहीं केवल 10 प्रतिशत चीनी नियोक्ताओं ने ऐसी चुनौती की बात कही।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़