एक लाख विकास खण्डों का डिजिटाइजेशन जल्दः सिन्हा

[email protected] । Oct 22 2016 1:26PM

मनोज सिन्हा ने कहा है कि ‘डिजिटल इण्डिया’ के प्रधानमंत्री मोदी के वादे को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम करते हुए जल्द ही देश के एक लाख विकास खण्डों का डिजिटाइजेशन किया जाएगा।

बस्ती। केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि ‘डिजिटल इण्डिया’ के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वादे को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम करते हुए जल्द ही देश के एक लाख विकास खण्डों का डिजिटाइजेशन किया जाएगा। सिन्हा ने शुक्रवार शाम बीएसएनएल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मोदी ने देश के लोगों से वादा किया है कि वह भारत को ‘डिजिटल इंडिया’ बनायेंगे और संचार मंत्रालय उस दिशा में बहुत तेजी से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही देश के लगभग एक लाख विकास खण्डों का डिजिटाईजेशन होगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को तहसील नहीं आना पड़ेगा और उनका हर काम विकास खण्ड स्तर से ही हो सकेगा।

सिन्हा ने बताया कि मोबाइल क्रांति के बाद संचार मंत्रालय ने डेटा की क्रांति शुरू की है। इसका नतीजा यह है कि पिछले एक साल में सरकार को 34 हजार करोड़ रूपये की बचत हुई है। संचार राज्यमंत्री ने कहा कि देश में वर्ष 2018 से पहले व्यापक बदलाव होने जा रहा है और लोग जिस तेजी से इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं उसका परिणाम काफी दूरगामी होगा। उन्होंने कहा कि उनके एक अधिकारी ने गाय भैंस खरीदने वाली एक वेबसाईट का निर्माण किया है जो इतिहास में पहली बार हुआ है। गाय भैंस खरीदने और किसानों को मौसम की जानकारी देने वाली यह वेबसाईट बड़ी क्रांति साबित होगी। सिन्हा ने इस मौके पर दुबौलिया ब्लाक के डिजिटाइजेशन का लोकार्पण भी किया। इसके तहत 56 गाँव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है। राज्यमंत्री ने इस मौके पर दुबौलिया और भीउरा गांवों के प्रधान प्रतिनिधियों और ग्रामीणों से ऑनलाइन बातचीत भी की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़