Stock Market Crash: FTA डील के बाद भी बाजार में मायूसी! सेसेंक्स 650 अंक तो निफ्टी 200 अंक लुढ़कर 24,840 के पास पहुंचा

अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69.45 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,133.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,617.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
शेयर बाजार में आज 25 जुलाई को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 12:40 बजे पर 650 अंक फिसलकर 81,520 के करीब ट्रेड कर रहा है। निफ्टी 200 अंक लुढ़कर 24,840 के पास कारोबार कर रहा है। निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फिनसर्व हैं। इनके अलावा बजाज ऑटो और इंडसइंड बैंक में भी करीब ढाई फीसद का नुकसान है। टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड और मारुति के शेयर भी नुकसान में रहे। वहीं इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा।
इसे भी पढ़ें: क्या है SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान: 100 रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश, जानें SIP के फायदे
अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69.45 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,133.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,617.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
इसे भी पढ़ें: बोरिस, ट्रस से सुनक तक और अब स्टार्मर, 3 साल, 14 दौर की बातचीत, आखिरकार साइन हुई डील, क्या है फ्री ट्रेड एग्रीमेंट? लंदन से सस्ता सामान भारत आने वाला है
गौरतलब है कि भारत और ब्रिटेन के बीच वो व्यापार समझौता साइन हो गया। जिसका इंतजार पिछले तीन साल से किया जा रहा था। भारत और यूनाइटेज किंगडम के बीच बहुप्रतिक्षित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर आधिकारिक रूप से हस्ताक्षर हो गए हैं। करीब तीन साल और 14 दौरों की बातचीत के बाद आखिरकार ये समझौता हुआ। बोरिस जॉनसन से लेकर लिज ट्रस और फिर सुनक तक कई ब्रिटिश प्रधानमंत्री आए और गए लेकिन भारत ने अपने धैर्य और डिप्लोमेसी से आखिरकार इस डील को फाइनल करवा लिया।
अन्य न्यूज़












