क्या आपका कार इंश्योरेंस UFO और अंतरिक्ष मलबे से होने वाले नुकसान को करता है कवर? जल्दी चेक कीजिए

car insurance
Google common license
निधि अविनाश । Jul 23 2022 2:49PM

डेली स्टार के मुताबिक, ये अजीबोगरीब जानकारी कार एकस्पर्ट ऑटोमोब्लॉग के ड्रियू यंग और एलिसा टिव्स की ओर से दी गई है। इसमें न केवल एलियन या यूएफओ ही नहीं बल्कि प्राकृतिक आपदा और ज्वालामुखी का भी जिक्र किया गया था।

कार इंश्योरंस का इस्तेमाल दुर्घटना और दिक्कतों से बचने के लिए किया जाता है। सड़क पर चलाते समय अगर कार किसी दुर्घटना का शिकार हो जाती है तो इंश्योरेंस मिलता है। अब सवाल यह है कि कार का इंश्योरेंस क्या किसी एलियन या यूएफओ से टकराने पर मिलेगा? क्या एलियन या यूएफओ से होने वाले नुकसान पर इंश्योरेंस का इस्तेमाल हो पाएगा? बता दें कि अब कार के ड्राइवर्स को अपने इंश्योरेंस चेक करने की सलाह दी जा रही है जिसके मुताबिक उन्हें देखना है कि अगर उनकी कार एलियन या यूएफओ से टकराती है तो, इससे होने वाले नुकसान को इंश्योरेंस कंपनी कवर करती भी है या नहीं। 

इसे भी पढ़ें: उपयोगकर्ताओं की संख्या में वृद्धि के बावजूद ट्विटर की आय में गिरावट

डेली स्टार के मुताबिक, ये अजीबोगरीब जानकारी कार एकस्पर्ट ऑटोमोब्लॉग के ड्रियू यंग और एलिसा टिव्स की ओर से दी गई है। इसमें न केवल एलियन या यूएफओ ही नहीं बल्कि  प्राकृतिक आपदा और ज्वालामुखी का भी जिक्र किया गया था। कंपनी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसी ने यूएफओ को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है जिसके मुताबिक यूएफओ जैसी चीज कुछ नहीं होती है। कंपनी ने अपने ब्लॉग में लोगों को यूएफओ एक्सीडेंट से बचने की सलाह दी है। यह सलाह सबसे ज्यादा वॉशिंगटन में रहने वाले लोगों को दी गई है। ऐसा माना जाता है कि सबसे ज्यादा यूएफओ देखने के मामले इसी जगह से मिलते है और इसी को देखते हुए होने वाले नुकसान से बचना काफी जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयर 7 अगस्त से भरेगी उड़ान, टिकट की बिक्री शुरू, मुंबई-अहमदाबाद के लिए होगी फ्लाइट

कंपनी ने लिखा कि 29 मार्च 2019 को पांच अलग-अलग जगहों पर आग के गोले और आसमान से लाइटों को आते देखा है, अगर यह लाइट आपकी नई कार पर गिर जाए तो सोचिए क्या होगा। कंपनी ने अंतरिक्ष मलबे का भी जिक्र करते हुए बताया कि तकरीबन 15,000 अंतरिक्ष मलबा हमारी धरती के चारो ओर घूम रहा है। हर साल लगभग 500 टुकड़े धरती पर क्रैश करते हैं, इन सबको सोचते हुए कार इंश्योरेंस लेते समय यह जरूर पूछ ले कि अगर अंतरिक्ष मलबा कार पर गिरता है तो क्या कंपनी उस नुकसान को कवर करेगी या नहीं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़