DPIIT ने ई-कॉमर्स नीति के मसौदे पर आये सुझावों का अध्ययन शुरू किया

dpiit-started-studying-the-suggestions-on-e-commerce-policy-draft

नीति के बारे में सुझाव देने की समयसीमा शुक्रवार को समाप्त हो रही है। सूत्रों ने कहा कि डीपीआईआईटी का इरादा समयसीमा बढ़ाने का नहीं है। विभाग इससे पहले विभिन्न पक्षों की मांग पर समयसीमा को नौ मार्च से बढ़ाकर 29 मार्च कर चुका है।

नयी दिल्ली।उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) राष्ट्रीय ई-कॉमर्स नीति के मसौदे पर विभिन्न पक्षों से मिली टिप्पणियों एवं सुझावों का अध्ययन शुरू कर चुका है। नीति के बारे में सुझाव देने की समयसीमा शुक्रवार को समाप्त हो रही है। सूत्रों ने कहा कि डीपीआईआईटी का इरादा समयसीमा बढ़ाने का नहीं है। विभाग इससे पहले विभिन्न पक्षों की मांग पर समयसीमा को नौ मार्च से बढ़ाकर 29 मार्च कर चुका है।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन की अदालतों में शुक्रवार को होगी माल्या और नीरव मोदी के मामलों पर सुनवाई

सूत्रों ने कहा कि अगले महीने से लोकसभा चुनाव के शुरू होने और आचार संहिता लागू होने के कारण नीति को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया नयी सरकार के गठन तक टल सकती है क्योंकि इसके लिये केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी की जरूरत होगी। विभाग इस महीने नीति के बारे में विभिन्न पक्षों के साथ परामर्श कर चुका है। परामर्श के दौरान कई पक्षों ने डेटा संबंधित मुद्दों को लेकर अलग नीति की मांग की है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़