India vs South Africa तीसरा T20I: बुमराह बाहर, कुलदीप-वरुण की जोड़ी से उम्मीदें

Jasprit Bumrah
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Ankit Jaiswal । Dec 15 2025 8:35PM

बुमराह निजी कारणों से मैच से बाहर रहेंगे और अक्षर पटेल अस्वस्थ हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम की स्पिन जोड़ी कुलदीप और वरुण अहम भूमिका निभाएगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं।

तीसरे टी20 मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह निजी कारणों के चलते अहमदाबाद लौट गए, जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल अस्वस्थ होने के कारण इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहे। ऐसे में टीम संयोजन में बदलाव देखने को मिला।

मौजूद जानकारी के अनुसार, भारत ने लगातार दूसरी बार टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शाम के समय मैदान पर ओस की मौजूदगी को देखते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फील्डिंग को प्राथमिकता दी, जिससे गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में बेहतर नियंत्रण मिलने की उम्मीद जताई गई।

गौरतलब है कि बुमराह की गैरमौजूदगी ने युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा के लिए अवसर का दरवाजा खोला। राणा की निचले क्रम में बल्लेबाजी क्षमता को देखते हुए टीम प्रबंधन ने उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया, जिससे कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकी। कुलदीप अब वरुण चक्रवर्ती के साथ स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी संभालते नजर आए।

वरुण चक्रवर्ती इस मुकाबले में टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 50 विकेट पूरे करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं, जबकि कुलदीप यादव दुनिया के उन चुनिंदा गेंदबाजों में शामिल हैं जिन्होंने 50 से अधिक टी20 विकेट लेने के साथ बेहतर औसत बनाए रखा है। ऐसे में भारतीय स्पिन आक्रमण से काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं।

दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका की टीम ने न्यू चंडीगढ़ में सीरीज बराबर करने वाले मैच के बाद अपनी एकादश में तीन बदलाव किए। ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश और एनरिक नॉर्खिया को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जबकि डेविड मिलर, लुथो सिपामला और जॉर्ज लिंडे को बाहर रखा गया। इस बदलाव के बाद एडन मार्करम और डोनोवन फरेरा ही टीम के प्रमुख स्पिन विकल्प रहे।

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी की शुरुआत क्विंटन डी कॉक और रीज़ा हेंड्रिक्स ने की, जबकि मध्यक्रम में एडन मार्करम, डेवॉल्ड ब्रेविस और ट्रिस्टन स्टब्स पर रन बनाने की जिम्मेदारी रही। गेंदबाजी में नॉर्खिया और लुंगी एनगिडी से तेज शुरुआत की उम्मीद की जा रही है।

भारतीय टीम में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी पर एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाने का दारोमदार रहा, वहीं मध्यक्रम में तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे से संतुलन बनाए रखने की उम्मीद जताई गई। कुल मिलाकर, परिस्थितियों और टीम संयोजन को देखते हुए मुकाबला कड़ा और रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़