उड़ान के दौरान ही विस्तारा एयरलाइंस के विमान में आई तकनीकी खराबी

due-to-technical-breakdown-in-the-aircraft-of-vistara-airlines-during-flight
[email protected] । Feb 25 2019 6:25PM

बयान में कहा गया कि यह घटना सुबह 8:56 बजे हुई। एयरलाइन के मुताबिक, ‘‘चेन्नई से कोलकाता जा रही विस्तारा की उड़ान संख्या यूके-733 में आज जमीन पर उतरते वक्त विमान के दायें इंजन में तकनीकी खराबी आ गई।

मुंबई। चेन्नई से कोलकाता जा रहे विस्तारा एयरलाइंस के एक विमान के इंजन में सोमवार को उड़ान के दौरान ही खराबी आ गई। कोलकाता हवाई अड्डे पर इस विमान के उतरने के बाद अब इसमें आई खराबी की जांच की जा रही है। इस विमान में 121 यात्री सवार थे। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि एयरबस ए320 में आई खराबी की जांच की जा रही है और खामी दुरुस्त करने पर काम चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: रेलवे यात्रियों को देगा आरक्षण के समय उपलब्ध सीटों की जानकारी

बयान में कहा गया कि यह घटना सुबह 8:56 बजे हुई। एयरलाइन के मुताबिक, ‘‘चेन्नई से कोलकाता जा रही विस्तारा की उड़ान संख्या यूके-733 में आज जमीन पर उतरते वक्त विमान के दायें इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। पायलटों ने जरूरी कदम उठाए और कोलकाता हवाई अड्डे पर सुरक्षित तरीके से विमान को उतारा।’’ बयान में कहा गया कि एयरबस ए320 विमान में 121 यात्री सवार थे। एयरलाइन ने कहा कि फ्लाइट कमांडर ने यात्रियों को स्थिति से अवगत करा दिया था।

इसे भी पढ़ें: माल्या की कंपनी की हाई कोर्ट से गुहार, कंपनी को बंद न करने की अपील की

All the updates here:

अन्य न्यूज़