पारा चढ़ने के साथ दिल्ली में बिजली की मांग 5,460 मेगावॉट पर

Temperature Rise
प्रतिरूप फोटो

राज्य भार प्रेषण केंद्र (एसएलडीसी) के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार दोपहर 3:29 बजे बिजली की मांग 5,460 मेगावॉट तक पहुंच गई। वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को शहर में भीषण लू की चेतावनी जारी की है और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।

नयी दिल्ली|  राजधानी दिल्ली में तापमान में वृद्धि के साथ बिजली की व्यस्त समय की मांग सोमवार दोपहर 5,460 मेगावॉट पर पहुंच गई। यह अप्रैल में अबतक की सबसे ऊंची बिजली की मांग है। बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वर्ष 2021 और 2020 में अप्रैल में बिजली की मांग 5,000 मेगावॉट के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाई थी।

राज्य भार प्रेषण केंद्र (एसएलडीसी) के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार दोपहर 3:29 बजे बिजली की मांग 5,460 मेगावॉट तक पहुंच गई। वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को शहर में भीषण लू की चेतावनी जारी की है और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।

रविवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया और एक दिन पहले यह 42.4 डिग्री सेल्सियस था, जो पांच साल में अप्रैल में सबसे ज्यादा तापमान था। यह 72 साल में पहला मौका है जबकि दिल्ली में अप्रैल के पहले पखवाड़े में इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया है।

बिजली वितरण कंपनी डिस्कॉम के अधिकारियों ने कहा कि एक अप्रैल से दिल्ली की व्यस्त समय की बिजली की मांग में 22 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़