देश में कोयले का पर्याप्त स्टॉक मौजुदः कोयला मंत्री

Prahlad Joshi
ANI Twitter.

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कुल कोयला उत्पादन 77.723 करोड़ टन रहा है जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह 71.6 करोड़ टन रहा था। इस तरह कोयला उत्पादन में 8.55 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

नयी दिल्ली| कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने देश में कोयले की पर्याप्त उपलब्धता का भरोसा दिलाते हुए शनिवार को कहा कि विभिन्न स्थानों पर 7.25 करोड़ टन कोयला उपलब्ध है और ताप विद्युत संयंत्रों के भी पास 2.2 करोड़ टन कोयले का स्टॉक है।

जोशी ने कहा कि मौजूदा कोयला स्टॉक एक महीने तक चलेगा और रिकॉर्ड उत्पादन के साथ दैनिक आधार पर इसकी उपलब्धता को बनाए रखा जा रहा है। जोशी ने कहा कि वर्तमान में 7.250 करोड़ टन कोयला कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) और अन्य कंपनियों के पास उपलब्ध है।

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कुल कोयला उत्पादन 77.723 करोड़ टन रहा है जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह 71.6 करोड़ टन रहा था। इस तरह कोयला उत्पादन में 8.55 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

भारत के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप बढ़ने से बढ़ी बिजली की मांग के बीच ताप-विद्युत संयंत्रों के पास जरूरी कोयला स्टॉक नहीं होने की रिपोर्ट आ रही हैं। इस संदर्भ में कोयला मंत्री का यह बयान अहम है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़