फिच ने घटाई रूस की क्रेडिट रेटिंग

Russia

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि पश्चिमी देशों द्वारा लगाई पाबंदियां विदेशी मुद्रा तक रूस की पहुंच को सीमित कर रही हैं जिसकी कि कर्ज चुकाने के लिए आवश्यकता होती है।

लंदन,  (एपी) यूक्रेन पर रूस के हमले की पृष्ठभूमि में बुनियादी परिस्थितियों को लगे गंभीर झटके का हवाला देते हुए रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने रूस की क्रेडिट रेटिंग घटा दी है। फिच ने कहा कि युद्ध के कारण वित्तीय स्थिरता जोखिम में है और यह रूस की अपने सरकारी ऋण को चुकाने की क्षमता को कमजोर कर सकता है।

इससे रूस की अर्थव्यवस्था कमजोर हो सकती है और भूराजनीतिक जोखिम तथा अनिश्चितता बढ़ सकती है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि पश्चिमी देशों द्वारा लगाई पाबंदियां विदेशी मुद्रा तक रूस की पहुंच को सीमित कर रही हैं जिसकी कि कर्ज चुकाने के लिए आवश्यकता होती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़