Flipkart के स्वामित्व वाली Myntra ने भी क्विक कॉमर्स में रखा कदम, अब M Now के साथ मिलेगी 30 मिनट की डिलीवरी

flipkart
प्रतिरूप फोटो
ANI

इस सर्विस के साथ ही कंपनी ने अपना क्विक कॉमर्स सर्विस को भी शुरू कर दिया है। फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिंत्रा ने एम-नाउ लॉन्च की घोषणा के साथ ही खरीददारों को लगभग 30 मिनट में अपना ऑर्डर प्राप्त करने की सुविधा देती है।

फैशन और लाइफस्टाइल से संबंधित प्रोडक्ट ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म मिंत्रा ने नई सर्विस को लॉन्च किया है। ये नई सर्विस एम नाई के नाम के साथ लॉन्च की गई है। इस सर्विस के साथ ही कंपनी ने अपना क्विक कॉमर्स सर्विस को भी शुरू कर दिया है। फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिंत्रा ने एम-नाउ लॉन्च की घोषणा के साथ ही खरीददारों को लगभग 30 मिनट में अपना ऑर्डर प्राप्त करने की सुविधा देती है।

मिंत्रा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नंदिता सिन्हा के अनुसार इस समय बेंगलुरु में परिचालन कर रही एम-नाऊ आने वाले महीनों में देश भर के महानगरों और अन्य शहरों में विस्तार करने के लिए तैयार है। सिन्हा ने कहा, फैशन एक बेहद महत्वाकांक्षी श्रेणी है, जिसमें कई तरह के चयन करने होते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एम-नाऊ को ग्राहकों को सुविधा और चयन दोनों का विकल्प देने के लिए तैयार किया है। उन्होंने कहा, हम उपभोक्ता के जीवन से इस दुविधा को दूर करना चाहते थे। 

उन्होंने सेवा की रफ्तार और उत्पादों की विविधता पर ध्यान देने की बात कही। इससे मिंत्रा ‘क्विक कॉमर्स’ में प्रवेश करने वाले पहले फैशन और जीवनशैली केंद्रित ब्रांडों में से एक बन गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एम-नाऊ 30 मिनट से भी कम समय में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू ब्रांडों को ग्राहकों तक पहुंचाएगा। ग्राहकों को एम-नाऊ पर वेरो मोडा, मैंगो, टॉमी हिलफिगर, लेवी, ओनली, ओलाप्लेक्स, डायसन, अरमानी एक्सचेंज, फॉसिल, कैसो, मोकोबारा, हुडा ब्यूटी, मैक, बॉबी ब्राउन और एस्टी लॉडर सहित कई वैश्विक ब्रांडों तक पहुंच मिलेगी।

फैशन, सौंदर्य, एक्सेसरीज़ और घर में 10,000 से ज़्यादा स्टाइल के विस्तृत कलेक्शन में पहले से ही लागू, अपनी तरह की अनूठी त्वरित डिलीवरी सुविधा अगले 3-4 महीनों में 1 लाख से ज़्यादा स्टाइल तक पहुँचने की उम्मीद है। एम नाऊ के लॉन्च के साथ, मिंत्रा वैश्विक स्तर पर सबसे पहले वर्टिकल प्लेयर्स में से एक है, जिसने हाइपर स्पीड पर फैशन डिलीवर करना शुरू किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़